एयर इंडिया में महिला पायलट के साथ यौन शोषण के मामले पर महिला पायलट की तरफ से एयर इंडिया प्रबंधन को दी गई रिपोर्ट के बाद एयर इंडिया ने गुरुवार को इस मामले पर संज्ञान लिया है. एयर इंडिया की महिला पायलट ने अपने सीनियर के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसकी जानकारी एयर इंडिया प्रबंधन को दी थी. प्रबंधन कमेटी इस बात की जांच कर रहा है और तब तक आरोपी पायलट के उड़ान भरने पर रोक लगा दी है. वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने एयर इंडिया के कर्मचारियों को एक संदेश दिया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि यह बहुत ही शर्मनाक है कि एयर इंडिया में यौन उत्पीड़न के मामलों को अक्सर देखा जाता है. हमें ऐसे अपराधियों पर बहुत भारी पड़ने की जरूरत है. अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. इससे एयर इंडिया की छवि धूमिल होती है.
Air India Chairman Ashwani Lohani in a message to Air India employees: "It is shameful that sexual harassment cases are being often witnessed in Air India. We need to come down very very heavily on such offenders." (File pic) pic.twitter.com/vZvtd6TxFD
— ANI (@ANI) May 16, 2019
पायलट ने शारीरिक संबंधों को लेकर निजी सवाल पूछे थे
बता दें कि इसके पहले बुधवार को एयर इंडिया की एक महिला पायलट ने अपने सीनियर पायलट के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. महिला पायलट ने अपनी शिकायत में कहा था कि सीनियर पायलट ने उससे एक रेस्टोरेंट में उसके पति के साथ शारीरिक संबंधों को लेकर निजी और बेहद घटिया सवाल पूछे थे. महिला पायलट ने बताया कि वह अपने ट्रेनिंग के बाद अपने ट्रेनर के कहने पर हैदराबाद स्थित एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए आरोपी पायलट के साथ गई थी. जहां उसे ऐसी अनचाही परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था.
रोज संबंध बनाने की जरूरत महसूस नहीं होती
महिला पायलट ने बताया कि वह आरोपी पायलट के साथ कुछ उड़ानों में साथ रही थी. जिससे उसको लगता था कि वो पायलट एक मर्यादित शख्स है जिसकी वजह से वो उसके साथ डिनर पर गई थी. आपको बता दें कि यह मामला 5 मई की रात 8 बजे का है. जब पीड़िता अपने सीनियर पायलट के साथ डिनर के लिए एक रेस्टोरेंट गई थी. महिला ने बताया, 'सीनियर पायलट ने डिनर के दौरान ही अपनी शादीशुदा जिंदगी से निराश और नाखुश होने का जिक्र छेड़ दिया. उसने मुझसे पति के साथ संबंधों से जुड़े निजी सवाल किए. उसने पूछा कि क्या मुझे रोज संबंध बनाने की जरूरत महसूस नहीं होती. मैंने कहा कि ऐसे मामलों पर बात नहीं करना चाहती.
HIGHLIGHTS
- यौन उत्पीड़न मामले में चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने दिया बयान
- महिला पायलट से निजी और घटिया सवाल पूछे थे
- यौन उत्पीड़न का मामला अक्सर एयर इंडिया में देखा जाता है