लैंडिग के वक्त रनवे से टकराया Air India Express का विमान, बाल-बाल बचे 180 पैसेंजर

एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का विमान एक बार फिर दुर्घनाग्रस्त होने से बच गया. दरअसल, सोमवार को विमान कोझिकोड एयरपोर्ट पर लैंडिग विमान रनवे से टकरा गई.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
लैंडिग के वक्त रनवे से टकराया Air India Express का विमान, बाल-बाल बचे 180 पैसेंजर

Air India Express

Advertisment

एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का विमान एक बार फिर दुर्घनाग्रस्त होने से बच गया. दरअसल, सोमवार को विमान कोझिकोड एयरपोर्ट पर लैंडिग विमान रनवे से टकरा गई. हालांकि पायलट ने सावधानी से सुरक्षिच विमान की लैंडिग करवा दी और 180 पैसेंजर की जान बाल-बाव बच गई. एयर इंडिया एक्‍सप्रेस IX 382 नाम की यह फ्लाइट दम्माम (Dammam) से कोझीकोड आ रही थी.

बता दें कि इससे पहले रविवार को एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसल घास में जाकर फंस गया था. एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुबई से मंगलौर एयरपोर्ट आ रहा था तभी मंगलौर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसलकर दूर घास में जाकर फंस गया था.

Air India Express Flight kozhikode Air India Express IX 382 Dammam
Advertisment
Advertisment
Advertisment