एयर इंडिया एक बार फिर खबर की सुर्खियों में आ गया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल, एयर इंडिया के कैप्टन रोहित भसीन पर एक आस्ट्रेलियाई क्षेत्रिय मैनेजर ने दुकान से सामान चोरी करने का आरोप लगाया है. मैनेजर की शिकायत दर्ज करने के बाद एयर इंडिया ने कार्रवाई करते हुए कैप्टन रोहित भसीन को बर्खास्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें: 'लकी ड्रॉ' जीतने की बात कह कर लगाया 23 लाख रुपये का चूना
वहीं इस मामले पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, 'उन्हें एक प्रारंभिक रिपोर्ट मिली है, जिसमें कहा गया है कि कैप्टन रोहित भसीन जो एक क्षेत्रिय निदेशक के रूप में भी काम कर रहे हैं. उन्होंन सिडनी में ड्यूटी फ्री शॉप से एक पर्स उठाया है. एयर इंडिया ने जांच गठित कर दी है और कैप्टन को बर्खास्त कर दिया गया है.'
इसके साथ एयर इंडिया के प्रवक्ता ने ये भी कहा, ' एयर इंडिया जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम करती है. अगर कोई भी कर्मचारी इन नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है.'