कैप्टन अरविंद कथपालिया ने क्षेत्रीय निदेशक (उत्तर) का कार्यभाल 1 मई 2019 से संभाल लेंगे. एयर इंडिया ने अरविंद कथपालिया को पकंज कुमार के स्थान पर नियुक्त किया है. पंकज कुमार 30 अप्रैल यानी आज रिटायर हो रहे हैं. बता दें कि अरविंद कथपालिया पिछले साल उड़ान पूर्व नशे की जांच में विफल रहे थे.
एयर इंडिया के इस फैसले का इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (ICPA) ने आलोचना की है. आईसीपीए ने कहा, 'शीर्ष अधिकारी एक दागी अधिकारी को ऊपर उठाने के लिए पीछे झुक रहे हैं. उन्हें उत्तर क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है, जहां वह पुलिस पूछताछ में बयान देने वाले लोगों को डराने में सक्षम होंगे.'
इसे भी पढ़ें: दो बहनों के साथ रेप मामले में नारायण साई को उम्र कैद की सजा
इसके साथ ही आईसीपीए ने कहा, 'एक व्यक्ति जिसने कानून तोड़ा है और उसके खिलाफ आरोप-पत्र लंबित है, अन्य कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं कर सकता है. ICPA इसकी कड़ी निंदा करता है और समर्थन वापस लेगा. यह फिर से साबित हो गया है, मजबूत राजनीतिक कनेक्शन वाले लोग किसी भी अपराध से खुद को दूर हो सकते हैं.'
गौरतलब है कि पिछले साल उड़ान से पहले प्री-फ्लाइट एल्कोहल टेस्ट में कैप्टन अरविंद कठपालिया फेल हो गए थे. वह एयर इंडिया की उड़ान पर दिल्ली से लंदन जाने के लिए तैयार थे, तभी यह टेस्ट हुआ था. जिसके बाद एयर इंडिया ने उड़ान परिचालन निदेशक के पद से हटा दिया था.
Source : News Nation Bureau