पूरे देश में दिवाली धूमधाम से मनाई गई. दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पटाखों का शोर कम रहा, लोगों ने रात 8 बजे 10 बजे तक ही पटाखें फोड़े, लेकिन इसके बावजूद आज दिल्ली में प्रदूषण इंडेक्स 500 के पार पहुंच गया है. दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह का नजारा बिल्कुल बदला नजर आ रहा है. चारों तरफ धुंध की चादर छाई हुई है. जहरीली हवा होने की वजह से सांस लेने में परेशानी हो रही है. दिल्ली के लोधी रोड इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स(एक्यूआई) पीएम 2.5 और पीएम 10 हो गया. यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 500(गंभीर) दर्ज किया गया. जो बेहद ही खराब श्रेणी में आता है.
आनंद विहार इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 999, यूएस दूतावास और चाणक्यपुरी इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 459, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम की तरफ AQI 999 पहुंच गया है जो खतरनाक श्रेणी में आता है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शाम 7 बजे एक्यूआई 281 था. रात 8 बजे यह बढ़कर 291 और रात 9 बजे यह 294 हो गया. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने समग्र एक्यूआई 319 दर्ज किया जो ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में आता है.
और पढ़ें : दिल्ली में जहरीली हो रही है हवा, लगाए जा रहे हैं एयर प्यूरीफिकेशन डिवाइस
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों से उल्लंघन किये जाने की खबरें मिली हैं. आनंद विहार, आईटीओ और जहांगीरपुरी समेत कई इलाकों में प्रदूषण का बेहद उच्च स्तर पर दर्ज किया गया. मयूर विहार एक्सटेंशन, लाजपत नगर, लुटियंस दिल्ली, आईपी एक्सटेंशन, द्वारका, नोएडा सेक्टर 78 समेत अन्य स्थानों से न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है.
Source : News Nation Bureau