सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से दिवाली पर पटाखे पर लगाई गई रोक का पूरी दिल्ली और एनसीआर में उल्लंघन किया गया. लोगों ने देर रात तक पटाखे जलाए, जिससे गुरुवार की सुबह इलाके में गहरा धुंध छा गया और वायु की गुणवत्ता में गिरावट (Air Pollution) आई. विशेषज्ञों के अनुसार, वायु की गुणवत्ता सामान्य से छह गुना ज्यादा खराब हो गई. पुलिस ने भी स्वीकार किया है कि आदेश का उल्लंघन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 50 लाख किलो से ज्यादा पटाखे फोड़े गए हैं.
Delhi: Latest visuals from RK Puram area. pic.twitter.com/IyTXcr7xPD
— ANI (@ANI) November 9, 2018
पुलिस ने कहा कि वह पटाखा विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी. पुलिस ने दिवाली की रात राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में चलाए गए अभियान के दौरान 1,300 किलोग्राम पटाखे बरामद किया और 300 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक 600 से ज्यादा प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई.
#Delhi's Anand Vihar at 585, area around US Embassy at 467 and RK Puram at 343 - all under 'Hazardous' category in Air Quality Index (AQI). pic.twitter.com/8dTUdFZzmV
— ANI (@ANI) November 9, 2018
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिवाली के त्योहार पर पटाखे जलाने की अनुमति सिर्फ रात आठ बजे से 10 बजे तक दी थी. शीर्ष अदालत ने सिर्फ हरित पटाखे बनाने और बेचने की अनुमति दी थी, जिनमें कम प्रकाश और ध्वनि निकलती है और खतरनाक रसायन भी कम होता है.
और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का आदेश तार-तार, खूब हुई आतिशबाजी, दिल्ली-एनसीआर में पसरी धुंध की चादर
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) के एक अधिकारी ने आईएएनएस को नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, 'दिल्ली और एनसीआर की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार को रात आठ से नौ बजे के दौरान 150-160 दर्ज किया गया. उसके बाद इसमें धीरे-धीरे गिरावट आई और तड़के सुबह तीन बजे सूचकांक का स्तर 250 (गंभीर श्रेणी) को पार कर गया. एक्यूआई सुबह छह बजे में 300 (अत्यंत गंभीर श्रेणी) को पार कर गया. एक्यूआई सूचकांक में गिरावट पटाखे जलाने के कारण आई.'
According to the autonomous meteorological body set up under the Union Ministry of Earth Sciences, SAFAR, the overall Air Quality Index of Delhi at 8:15 am was recorded at 428, which falls under the 'hazardous' category
Read @ANI Story | https://t.co/VXWYiqMi0f pic.twitter.com/4J8681D0ti
— ANI Digital (@ani_digital) November 9, 2018
सीएसई के पास दिल्ली और एनसीआर में पटाखे जलाने का कोई आंकड़ा होने के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने बताया, 'इस बार सीएसई सही मायने में पटाखों पर ज्यादा गौर नहीं कर रहा है लेकिन प्रदूषण का स्तर दिल्ली-एनसीआर में 24 घंटे के भीरत मानक स्तर (60) से 6.5 गुना ज्यादा था.'
Delhi: Latest visuals from Lodhi Garden. pic.twitter.com/YDbEB7726r
— ANI (@ANI) November 9, 2018
दिल्लीवासी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा दिवाली पर तय समयसीमा रात 10 बजे के बाद भी पटाखे जलाते रहे. शीर्ष अदालत द्वारा पटाखों की बिक्री और उसके इस्तेमाल के लिए सख्त आदेश दिए जाने के बावजूद लोगों ने पड़ोस के बाजारों से अवैध तरीके से पटाखे खरीदे.
Delhi: North Delhi Municipal Corporation (NDMC) sprinkles water on trees in the area around Delhi University's North Campus to settle the dust, as a pollution control measure. PM 10 and PM 2.5 in the area in 'Severe' category. pic.twitter.com/SalMfLGYpA
— ANI (@ANI) November 9, 2018
और पढ़ें: पटाखों पर SC के आदेश का उल्लंघन, दिल्ली में 8-11 नवंबर तक ट्रकों की एंट्री पर लगा बैन
पूर्वी दिल्ली में आईपी एक्सटेंशन, मयूर विहार फेज-1 और फेज-2, दक्षिणी दिल्ली में लाजपत नगर, लुटियंस दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली में द्वारका और नोएडा के अधिकांश सेक्टरों में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश का उल्लंघन होने की रिपोर्ट आई है.
Source : IANS