दिल्ली में स्मॉग , धुंध और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक है। जहरीले स्मॉग ने सांस लेना तक मुश्किल कर दिया है। ऐसे में लोग इस जहरीली हवा से बचने के लिए एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर रहे है, जिसके चलते एयर प्यूरीफायर की सेल में खूब इजाफा हो रहा है।
प्रमुख एयर प्यूरीफायर कंपनियां ब्लू एयर, यूरेका फोर्ब्स, पैनासोनिक इंडिया और शॉर्प क कहना है कि पिछले कुछ दिनों में एयर प्यूरीफायर की बिक्री में जबरदस्त उछाल हुआ है।
शाओमी के प्रमुख ने पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया कि एमआई एयर प्यूरीफायर की बिक्री में आठ गुना ज्यादा वृद्धि हुई है।
ब्लू एयर के प्रवक्ता ने कहा, 'हवा की बिगड़ती हुई गुणवत्ता और बढ़ते प्रदूषण के चलते, पिछले 2-3 दिनों में ब्लैएयर की बिक्री लगभग 50 गुना बढ़ गई है।'
उन्होंने आगे कहा, 'पिछले महीने की तुलना में नवंबर में तीन गुना उम्मीद हैं और पिछले साल के मुकाबले 100 प्रतिशत वृद्धि हुई है।'
अलग-अलग ब्रांड के एयर प्यूरीफायर बिजली और सुविधाओं के आधार पर 9,000 रुपये से 36,000 रुपये की कीमत तक बाजार में उपलब्ध हैं।
और पढ़ें: स्मॉग से बचने के लिए घर में रखें ये पौधे, एयर प्यूरीफायर का करते है काम
पैनासोनिक इंडिया के कारोबार प्रमुख एसएचए सैयद मूनीस अल्वी ने कहा, 'प्रदूषण चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी इस अवधि में 12 से 15 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद कर रही है।
यूरेका फोर्ब्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्जिन आर श्राफ ने कहा, 'देश में वायु की गुणवत्ता खराब होने से एयर प्यूरीफायर की मांग काफी बढ़ी है।'
पिछले एक महीने में यूरेका फोर्ब्स की एयर प्यूरीफायर बिक्री करीब 80 प्रतिशत बढ़ी है। शॉर्प बिजनेस सिस्टम्स के अध्यक्ष उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स खंड किश्लय रे ने कहा, 'पिछले साल नवंबर में हमने 7,000 एयर प्यूरीफायर बेचे थे। इस साल के इस सीजन में हम शुरुआत से ही काफी मजबूत मांग देख रहे हैं।'
शार्प बिजनेस सिस्टम्स (भारत) के अध्यक्ष -सीई बिजनेस किशालय रे ने कहा, 'हम वर्ष 2023 तक इस बिज़नेस से 500 करोड़ रुपये का टर्नओवर करना चाहते हैं। भारत में एयर प्यूरीफायर की मांग तेजी से बढ़ रही है।'
और पढ़ें: आपकी हड्डियों का दुश्मन है प्रदूषण, फ्रैक्चर का हो सकता है खतरा
Source : News Nation Bureau