दिल्ली की आबोहवा की स्थिति 'खराब', घने कोहरे की वजह से 12 ट्रेन लेट

राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में हवा की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
दिल्ली की आबोहवा की स्थिति 'खराब', घने कोहरे की वजह से 12 ट्रेन लेट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

पूरा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की सर्दी से जूझ रहा है. राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री सेल्सियस रहा. कोहरे और कम दृश्यता ने लोगों को जमकर परेशान किया. कोहरे को कम दृश्यता की वजह से दिल्ली से चलने वाली करीब 12 ट्रेन देरी से चल रही हैं. दिल्ली में दृश्यता करीब आधे किलोमीटर ही रही, जिसकी वजह से सुबह सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आईं. नए साल का जश्न मनाकर अपने-अपने दफ्तर जा रहे लोगों को कोहरे से काफी समस्याएं हो रही हैं.

राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में हवा की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. दिल्ली के लोधी रोड पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI- Air Quality Index) PM 2.5 पर 293 और PM 10 पर 295 दर्ज किया गया. हवा की ये दोनों ही स्थिति 'Poor' श्रेणी में आती है. जिसका सीधा मतलब ये है कि दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों की हवा में जहर की मात्रा अभी भी घुली हुई है.

दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोग सर्दी से बचने के लिए गरम कपड़ों के साथ ही प्रदूषण से बचने के लिए मास्क जरूर पहनें. फिलहाल राजधानी में प्रदूषण के स्तर में सुधार आने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं.

INDIAN RAILWAYS AQI Pollution in delhi Pollution Pollution Level in Delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment