Advertisment

एयरसेल मैक्सिस केस : चिदंबरम को कोर्ट ने दी बड़ी राहत, 26 नवंबर तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 26 नवंबर तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
कठघरे में खड़े चिदंबरम ने दिखाया चुटीला अंदाज, पूछ बैठे ये सवाल

एयरसेल मैक्सिस केस : चिदंबरम की 26 नवंबर तक रुकी गिरफ्तारी

Advertisment

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 26 नवंबर तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चिदंबरम के खिलाफ कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. इससे पहले कोर्ट ने 25 अक्टूबर तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी. बता दें कि चिदंबरम पर साल 2006 में 305 करोड़ रुपए के आईएनएक्स मीडिया मामले और 3,500 करोड़ रुपए के एयरसेल-मैक्सिस करार में घोटाले का आरोप है.

केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कार्ति के पिता पी चिदंबरम 2006 में जब वित्त मंत्री थे, तो उन्होंने (कार्ति) एयरसेल-मैक्सिस सौदे में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से किस प्रकार मंजूरी हासिल की थी.

और पढ़ें : एयरसेल मैक्सिस डील: चिदंबरम को बड़ी राहत, पटियाला हाउस कोर्ट ने गिरफ़्तारी पर लगाई रोक

इस केस में पहले की कांग्रेस नेतृत्व यूपीए सरकार में वित्तमंत्री पी चिदंबरम पर एयरसेल मैक्सिस के साथ कैबिनेट कमेटी की अनुमति के बिना ही 3500 करोड़ की डील करने का आरोप लगा था .जबकि नियमों के मुताबिक, वित्तमंत्री 600 करोड़ रुपये तक की डील को ही मंजूरी दे सकते थे.

गुरुवार (25 अक्टूबर) को ईडी की ओर से दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट में चिदंबरम को आरोपी नंबर-1 करार दिया गया है. चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में भी आरोपों को सामना कर रहे हैं. इससे पहले 25 अक्टूबर तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगी थी.

Source : News Nation Bureau

chargesheet Delhi Patiala House Court chidambaram Supplementary Chargesheet aircell maxis case
Advertisment
Advertisment
Advertisment