अब हवाई यात्रा के लिए 2 घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट, पूरी करनी होंगी ये शर्तें

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि घरेलू व्यावसायिक यात्री उड़ानों को 25 मई से क्रमिक तरीके से बहाल किया जाएगा. कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच देश में 25 मार्च से सभी व्यावसायिक यात्री उड़ानें न

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Flight

हवाई यात्रा के दौरान पूरी करनी होंगी ये शर्तें( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

देश में 25 मई से घरेलू उड़ानों (Domestic flights) की सेवा शुरू हो जाएगी. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी (Civil Aviation Minister Hardeep Puri) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. कोरोनावायरस (Corona Virus) संक्रमण को लेकर देश में लागू लॉकडाउन (Lock Down) के चलते राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगी हुई है. मोदी सरकार ने हाल ही में फिर से रेल सेवा की शुरुआत की और अब घरेलू उड़ानें भी सोमवार से शुरू होंगी.

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि घरेलू व्यावसायिक यात्री उड़ानों को 25 मई से क्रमिक तरीके से बहाल किया जाएगा. कोरोना वायरस का  संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच देश में 25 मार्च से सभी व्यावसायिक यात्री उड़ानें निलंबित हैं. पुरी ने ट्वीट किया है कि घरेलू उड़ानों का परिचालन 25 मई, 2020 से क्रमिक तरीके से फिर शुरू किया जाएगा. सभी हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों को 25 मई से परिचालन के लिए तैयार रहने को सूचित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय यात्री परिवहन के लिए मानक परिचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) अलग से जारी कर रहा है.

यात्रियों के मोबाइल में स्‍टॉल हो आरोग्‍य सेतु एप
उड्डयन मंत्रालय ने सभी यात्रियों से कहा है कि घर से निकलने से पहले वह एयरपोर्ट के नए प्रोसीजर के बारे में अच्‍छी तरह से जान लें. इसके अलावा, एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग, मिनिमम टच, बैगेज लिमिटेशन और कोविड-19 से जुड़ी प्रश्‍नावली को भी ठीक तरह से समझ लें. हवाई यात्रा पर जाने वो हर यात्री के मोबाइल फोन में न केवल आरोग्‍य सेतु एप्‍लीकेशन इंस्‍टाल होना चाहिए, बल्कि उसका स्‍टेटस भी ग्रीन होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर आपको एयरपोर्ट टर्मिनल के भीतर इंट्री नहीं मिलेगी. आइये आपको बता दें कि एयरपोर्ट पर जाने के लिए आपको इन शर्तों का पालन करना होगा.

  • एयरपोर्ट पर भुगतान के लिए सिर्फ डिजिटल मोड का करना होगा इस्‍तेमाल.
  • एयरपोर्ट जाने के लिए अधिकृत की गई टैक्‍सी का ही कर सकेंगे इस्‍तेमाल.
  • एयरपोर्ट टर्मिनल में दाखिल होने से पहले ग्‍लब्‍स, मास्‍क, शू-कवर पहनना होगा अनिवार्य.
  • यात्रा के लिए सिर्फ वेब चेक-इन की सुविधा उपलब्‍ध होगी. एयरपोर्ट के लगे चेक-इन क्‍योस्‍क का भी यात्री इस्‍तेमाल कर सकेंगे.
  • एयरपोर्ट पर अब फ्लाइट के निर्धारित समय से आपको दो घंटे पहले पहुंचना होगा.
  • कुछ एयरपोर्ट पर आवश्‍यकता के अनुसार यात्रियों को पीईपी किट भी पहननी पड़ सकती है.
  • एक यात्री को 20 किलो भार वाले एक ही चेकइन बैगेज को ले जाने की इजाजत मिलेगी.
  • चेक-इन के दौरान, आपको खुद अपना बैग उठाकर बैगेज बेल्‍ट में रखना होगा.
  • आपको सिर्फ चेक-इन बैगेज ले जाने की होगी इजाजत, पहले चरण में केबिन बैगेज पर पूरी तरह से मनाही रहेगी.
  • एयरपोर्ट पर अन्‍य किसी भी व्‍यक्ति से 6 फीट की दूरी अनिवार्य रूप से बनाकर रखनी होगी.
  • विमान में अपनी सीट में बैठने के बाद आपको एक बार फिर सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही, आपको यात्रा के दौरान क्रू के साथ कम से कम संवाद करना है.
  • पहले चरण में 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले यात्रियों को हवाई यात्रा की इजाजत नहीं मिलेगी.
  • विमान में दाखिल होने से पहले आपका टेंपरेचर दोबारा लिया जाएगा. निर्धारित मानक से अधिक पाए जाने पर आपको हवाई यात्रा की इजाजत नहीं मिलेगी.
covid-19 corona-virus Hardeep Singh Puri Ministry of Civil Aviation Flight Schedule
Advertisment
Advertisment
Advertisment