डोवाल अमेरिकी रक्षा मंत्री की मुलाकात में होगी आतंकवाद पर चर्चा

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देश द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के बढ़ते खतरे पर चर्चा की जाएगी।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
डोवाल अमेरिकी रक्षा मंत्री की मुलाकात में होगी आतंकवाद पर चर्चा
Advertisment

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देश द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के बढ़ते खतरे पर चर्चा की जाएगी।

पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने बताया कि अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस और डोवाल की मुलाकात 24 मार्च को होगी।

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र से जुड़े मसलों पर भी चर्चा की जाएगी।

और पढ़ें: पाकिस्तान ने की मांग, कश्मीर में बन रहे जलविद्युत परियोजनाओं के बारे में जानकारी साझा करे भारत

दोनों देश आतंकवाद पर एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। भारत में इस समय आईएसआईएस के बढ़ते खतरों को देखते हुए ये मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

एक सवाल के जवाब में डेविस ने कहा, 'भारत एक महत्वपूर्ण रक्षा सहयोगी है और उस क्षेत्र में वो मज़बूत स्थिति में है। हम उस क्षेत्र में भारत के साथ संबंधों को लगातार बेहतर करेंगे।'

और पढ़ें: सुषमा स्वराज का पाक स्थित भारतीय उच्चायोग को निर्देश, लाहौर में फंसी हैदराबाद की महिला का भारत वापसी का करे इंतजाम

डोवाल और मेटिस की मुलाकात ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत और अमेरिका के बीच यह पहली उच्चस्तरीय वार्ता होगी।

डोवाल की अमेरिका के सुरक्षा सलाहकार ले. जन. एच आर मैक्मास्टर से भी मुलाकात की संभावना है। जो इन दोनों की पहली मुलाकात होगी।

डेविस ने कहा कि डोवाल की यात्रा के उद्देश् के बारे में उन्हें नहीं मालूम, लेकन अमेरिकी रक्षा मंत्री से उनकी मुलाकात होगी। ये मुलाकात एंटी-आईएसआईएस कोएलिशन की बैठक से इतर होगी।

और पढ़ें: आज पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात करेंगे योगी आदित्यनाथ, मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर कर सकते हैं चर्चा

Source : News Nation Bureau

INDIA US Indo US Ties
Advertisment
Advertisment
Advertisment