कृषक मुक्ति संग्राम समिति के नेता अखिल गोगोई को डिब्रूगढ़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। अखिल पर आरोप है कि उसने मंगलवार को सरकार के खिलाफ लोगों को हथियार उठाने के लिये उकसाया।
गोगोई ने सिटिज़नशिप अमेंडमेंट ऐक्ट, 2016 में संशोधन करने और असम समझौते को लागू नहीं करने के विरोध में प्रदर्शन की यौजना बनाने के लिये बैठक बुलाई थी।
बामुमबारी चाय बगान में आयोजित इस बैठक में गोगोई ने लोगों को संबोधित भी किया था। गोगोई एख आरटीआई कार्यकर्ता भी हैं।
असम पुलिस हेडक्वार्टर की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि लोगों को संबोधित करते हुए गोगोई और जीतेन दत्ता ने उल्फा के समर्थन में भी बात की।
बयान में कहा गया है, 'इन्होंने अपने भाषण में आम लोगों को देश के खिलाफ हथियार उठाने की बात की थी और सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की भी बात की।'
और पढ़ें: रोहिंग्या संकट:मदद के लिए आगे आया भारत, बांग्लादेश भेजेगा राहत सामग्री
बयान में कहा है, 'उन लोगों ने यह भी घोषणा की कि वो अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिये हथियार उठाने की भी बात की थी और वो तलवार और एके-47 भी उठा सकते हैं।'
इन लोगों के खिलाफ धारा 121 (सरकार के खिलाफ जंग), 124ए (देशद्रोह) और 153 (समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करना) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
और पढ़ें: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर सरकार ने पल्ला झाड़ा, कहा- GST ही उपाय
Source : News Nation Bureau