पीएम के बिजली बयान पर अखिलेश का निशाना, बोले, 'मोदी तार छूकर देख लें, करंट है या नहीं'

प्रधानमंत्री के बिजली वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार कहा 'मोदी तार छूकर देख लें, करंट है या नहीं'

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
पीएम के बिजली बयान पर अखिलेश का निशाना, बोले, 'मोदी तार छूकर देख लें, करंट है या नहीं'

अखिलेश यादव का नरेंद्र मोदी पर पलटवार (फाइल फोटो)

Advertisment

चुनावी माहौल में दावों और पलटवारों का दौर ज़ोरों पर है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देवरिया में सोमवार को एक रैली में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तर प्रदेश में बिजली नहीं रहने के आरोपों का करारा जवाब दिया। 

प्रधानमंत्री के बिजली वाले बयान पर पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री तार छू कर देख लें कि उसमें करंट है या नहीं।' अखिलेश यादव ने कहा, 'हम वाराणसी को 24 घंटे बिजली दे रहे हैं, लेकिन मोदी झूठे बयान देकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। प्रधानमंत्री गंगा मैय्या की कसम खाकर कहें कि उप्र में बिजली नहीं दी जा रही है।'

सपा अध्यक्ष यहीं नहीं रुके और नोटबंदी पर हमला करते हुए कहा कि, 'प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का फैसला लेकर गरीबों और मजदूरों को अपने पैसे के लिए ही लाइन में लगा दिया, कई लोगों की लाइनों में खड़े होने से मौत हो गई।'

यहीं नहीं, उन्होंने कहा कि, 'पैसा काला नहीं होता बल्कि लेन-देन काला होता है। समाजवादी पार्टी ने लाइन में खड़े लोगों की मौत के बाद उनके परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता दी।'

इसके अलावा अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री के उत्तर प्रदेश में नकल माफिया पर दिए बयान पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री तो सूट भी नकल करके ही पहनते हैं।

यह भी पढ़ें: 

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने माना 'उत्तर प्रदेश में मुस्लिम प्रत्याशी न उतारना भूल'

रामजस विवाद पर राहुल गांधी बोले, नफरत फैलाना प्रधानमंत्री मोदी के डीएनए में है

Source : IANS

Narendra Modi Akhilesh Yadav UP Election 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment