Advertisment

अखिलेश यादव ने कहा, गुजरात चुनाव हारने से बाल-बाल बची बीजेपी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी गुजरात चुनाव में हारने से बाल-बाल बच गई।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अखिलेश यादव ने कहा, गुजरात चुनाव हारने से बाल-बाल बची बीजेपी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फोटो- ANI)

Advertisment

गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बाल-बाल बच गई।

उन्होंने कहा, 'गुजरात चुनाव में बीजेपी बाल-बाल हारने से बच गई। अगर लोगों का गुस्सा थोड़ा और गुस्सा बीजेपी के खिलाफ वोट में बदलता तो परिणाम कुछ और होते।'

इससे पहले कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला था। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी की बात बीजेपी मानती देश के लोग नहीं।

राहुल ने कहा था, 'मोदी के गुजरता मॉडल को जनता नही मानती, लेकिन मार्केटिंग बहुत अच्छी है उनकी।' उन्होंने कहा कि हमारे लिए ये नतीजे अच्छे हैं।

राहुल ने कहा, 'हमारे लिए ये नतीजे अच्छे हैं यह सच है की हम हार गए। गुजरात ने हमें बहुत कुछ सिखाया है। गुजरात ने बीजेपी और मोदी को मैसेज दिया है जो उनके अंदर गुस्सा है वो उनको हरा देगा।'

इसे भी पढ़ेंः राहुल ने बोला पीएम मोदी पर हमला, कहा-देश नहीं सिर्फ पार्टी सुनती है उनकी बात

राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी जी की बात बीजेपी सुनती है पूरा देश नहीं। पीएम मोदी की विश्वसनीयता पर सवाल उठ गया है। वो जो कह रहे है उनको देश सुन नही रहा है।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

BJP Akhilesh Yadav Gujarat Verdict
Advertisment
Advertisment