Advertisment

भविष्य में भी कांग्रेस के साथ दोस्ती बरकरार रखेंगे: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एटा में सड़क हादसे में मारे गए 14 लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
भविष्य में भी कांग्रेस के साथ दोस्ती बरकरार रखेंगे: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव और राहुल गांधी (फाइल)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एटा में सड़क हादसे में मारे गए 14 लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया।

कांग्रेस और सपा के रिश्ते पर अखिलेश ने कहा, 'हमारी पार्टी आम सहमति से राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयार है। हम भविष्य में भी कांग्रेस के साथ अपनी दोस्ती को बरकरार रखेंगे।'

गुरुवार को आगरा दौरे पर आए अखिलेश ने एटा हादसे में शिकार लोगों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है।

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ का लालू-नीतीश पर हमला, कहा- बेमेल शादी को बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी

अखिलेश ने यहां कई मुद्दों पर पत्रकारों से चर्चा की। प्रदेश की योगी सरकार को अखिलेश ने हर मोर्चे पर फेल बताया और कहा, 'योगी आदित्यनाथ सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। भाजपा का स्वच्छता अभियान फेल हुआ है। अब झाड़ू लगना बंद हो चुका है। 15 जून तक उप्र की सड़क गड्ढा मुक्त भी नहीं हो पाई। ऐसे ही रोमियो स्क्वायड भी फेल रहा है।'

उन्होंने कहा, 'योगी सरकार में प्रदेश में कुछ काम नहीं हुआ। किसानों के साथ कर्जमाफी के नाम पर धोखा हो रहा है। देश तथा प्रदेश का व्यापारी जीएसटी से परेशान है। हर तरफ अराजकता मची है। मंत्री कब्रिस्तान पर कब्जा कर रहे हैं।'

और पढ़ें: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड को खत्म करने का किया ऐलान

उन्होंने जीएसटी कानून की भी आलोचना की और इस व्यापारियों को परेशान करने वाला कानून बताया।

राष्ट्रपति चुनाव पर अखिलेश ने कहा, 'राष्ट्रपति चुनाव में भी हम एक-दूसरे का साथ देंगे, जिससे देश को अच्छा राष्ट्रपति मिले। सपा देश में मजबूत विपक्ष देने का प्रयास कर रही है। इसलिए पार्टी पटना की रैली में शामिल होगी।'

Source : IANS

congress rahul gandhi Akhilesh Yadav SP Akhilesh Yadav and rahul gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment