Advertisment

बीटीसी प्रशिक्षुओं के साथ कथित बर्बरता पर बोले अखिलेश, राग-द्वेष से काम करती है बीजेपी

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी छात्रों-नौजवानों के हितों की लड़ाई हमेशा लड़ती रही है. यादव ने बीटीसी प्रशिक्षुओं को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
बीटीसी प्रशिक्षुओं के साथ कथित बर्बरता पर बोले अखिलेश, राग-द्वेष से काम करती है बीजेपी

बीटीसी प्रशिक्षुओं के साथ 'बर्बरता' (ट्वीटर से ली गई फोटो)

Advertisment

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीटीसी प्रशिक्षुओं के साथ कथित बर्बरता की कड़ी निन्दा करते हुए शनिवार को कहा कि बीजेपी राग-द्वेष से काम करती है और नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बीजेपी का चरित्र है. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी छात्रों-नौजवानों के हितों की लड़ाई हमेशा लड़ती रही है. यादव ने बीटीसी प्रशिक्षुओं को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया .

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने एक भी नौकरी नहीं दी और जो मांगने आया उसे बदले में लाठी मिली . बीजेपी के काम करने का जो तरीका है उससे प्रदेश के नौजवान आक्रोशित हैं.

प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके अखिलेश ने कहा कि नौजवान पहले ही बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. बीजेपी सरकार ने छात्रों-नौजवानों के सपनों को तोड़ा है. नौजवानों को रोजगार दिलाने में यह सरकार पूरी तरह विफल है. सरकार ने जो बर्बर बर्ताव बीटीसी प्रशिक्षुओं के साथ किया है वह बेहद शर्मनाक है. समाजवादी पार्टी इस सरकारी रवैये की घोर निंदा करती है.

एसपी अध्यक्ष से आज बीटीसी प्रशिक्षुओं का प्रतिनिधिमंडल मिला.

एसपी प्रवक्ता के मुताबिक प्रतिनिधिमण्डल ने अखिलेश यादव को सम्बोधित ज्ञापन में कहा कि 68,500 सहायक अध्यापक के 21 मई के शासनादेश के कट आफ को बनाये रखने में सहयोग करें.

प्रशिक्षुओं ने यादव को बताया कि कल विधानसभा के सामने शांतिपूर्ण तरीके से अहिंसक धरना करने वाले प्रशिक्षुओं को पुलिस ने बर्बरतापूर्वक पीटा जिसके कारण कई महिला-पुरूष अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गये. साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि बीजेपी सरकार में रोजगार के अवसर समाप्त किये जा रहे हैं. वर्तमान सरकार में अब तक कोई भी वैकेन्सी पूरी नहीं हो सकी. बीजेपी सरकार छात्र-नौजवान विरोधी है.

और पढ़ें- यूपीः 68,500 पदों की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने बलपूर्वक खदेड़ा

प्रशिक्षु 13 अगस्त से लगातार आन्दोलनरत हैं लेकिन प्रदेश की बीजेपी सरकार ने इस गतिरोध को दूर करने में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया उल्टे अभ्यर्थियों को बुरी तरह पीटा जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav अखिलेश यादव BTC Candidates BTC Candidates protest
Advertisment
Advertisment
Advertisment