डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दुष्कर्म मामले में पंचकुला की सीबीआई अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद उनके नाराज भक्त हिंसा पर उतर आए, जिसमें अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
सबसे ज्यादा हिंसा हरियाणा के पंचकूला में हुआ है। पंजाब और हरियाणा के साथ उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में डेरा समर्थकों के तांडव और राज्य सरकार की प्रशासनिक विफलता के बाद अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र और मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए कहा, 'न्यू इंडिया रहने दो, शांति से जीने दो।'
डेरा दंगाइयों की हिंसा में 30 की मौत, PM ने की शांति की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपने भाषणों में न्यू इंडिया की बात करते रहते हैं। हाल ही 15 अगस्त के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'न्यू इंडिया में जातिवाद और सांप्रदायिक हिंसा नहीं होगी।'
गौरतलब है कि हरियाणा के पंचकूला से शुरु हुआ डेरा समर्थकों की हिंसा की आंच अब उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी पहुंच चुकी है। डेरा समर्थकों को बवाल और हिंसा की आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन ने गाजियाबाद, नोएडा, मुजफ्फरनगर, बागपत और शामली में धारा 144 लगा दी गई है।
वहीं बागपत प्रशासन ने शनिवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
डेरा दंगाइयों की भारी हिंसा से उत्तर भारत में जनजीवन अस्त-व्यस्त
HIGHLIGHTS
- पंचकूला हिंसा के बाद अखिलेश यादव ने साधा प्रधानमंत्री मोदी ने 'न्यू इंडिया' पर निशाना
- डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा में 30 की मौत
Source : News Nation Bureau