अफगानिस्तान (Afghanistan) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. अफगानिस्तान और अमेरिकी सेना के एक संयुक्त ऑपरेशन में आसिम उमर (Asim Omar) नाम के खूंखार आतंकी ढेर कर दिया गया. अल कायदा की दक्षिण एशिया शाखा के सरगना को पिछले 23 सितंबर को ढेर कर दिया.आसिम उमर के साथ संयुक्त ऑपरेशन में छह और आतंकवादियों को मार गिराया गया है.
अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) ने ट्विटर पर बताया कि उमर पाकिस्तानी नागरिक था, लेकिन इस तरह का दावा करने वाली कुछ रिपोर्टें थी कि वह भारत में पैदा हुआ था. एनडीएस ने दावा किया कि आसिम उमर समेत 6 आतंकवादी और मारे गए हैं.
इसे भी पढ़ें:PM मोदी ने द्वारका में किया रावण का वध, अपने संबोधन में कही 10 बड़ी बात
अफगानिस्तान और अमेरिकी आर्मी ने यह रेड 22 और 23 सितंबर की रात डाली गई. इसमें अमेरिका ने सुरक्षाबलों को एयर सपोर्ट दिया. उमर के अलावा जो छह आतंकी मारे गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मारे गए आतंकवादियों में से रेहान का आतंकवादी है जो अयमान अल जवाहिरी के लिए काम करता था.