कोरोना वायरस के कारण चीन में अब तक 811 लोगों की मौत हो चुकी है. अब यह वायरस और तेजी से फैलने लगा है. कोरोना वायरस को लेकर जो ताजा खुलासा हुआ है उससे दुनियाभर की सरकारों एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों की नींद उड़ सकती है. शंघाई के अधिकारियों ने खुलासा किया है कि करॉना वायरस अब हवा में मौजूद नमी में मिलकर संचरण करने लगा है और वह हवा में तैरते हुए दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर रहा है जिसे एयरोसोल ट्रांसमिशन कहा जा रहा है. अभी तक कहा जा रहा था कि किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर ही यह बीमारी दूसरे लोगों में फैल रही है लेकिन इस खुलासे ने लोगों की नींद उड़ा दी है. संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने से पास के व्यक्ति में संक्रमण पहुंचने की भी पुष्टि पहले ही हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः Exit Polls में फिर सरकार बना रहे केजरीवाल के नाम दर्ज है यह अनचाहा रिकॉर्ड
हाल ही में शंघाई सिविल अफेयर्स ब्यूरो के डेप्युटी हेड ने बताया कि 'एयरोसोल ट्रांसमिशन का मतलब है कि वायरस हवा में मौजूद सूक्ष्म बूंदों से मिलकर एयरोसोल बना रहा है. स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि इससे सांस लेने के कारण संक्रमण हो रहा है. लोगों को साफ कह दिया गया है कि इस वायरस से बचने के लिए वह जरूरी उपाय अपनाएं और लोगों में जागरुकता बढ़ाएं.
यह भी पढ़ेंः सट्टेबाजों में भी लोकप्रिय केजरीवाल, दोबारा सीएम बनने पर लगा सबसे बड़ा सट्टा
अब यह बात सामने आने लगी है कि संक्रमित व्यक्ति के खांलने और छींकने से पास के व्यक्ति को सांस लेते समय यह वायरस उसमें प्रवेश कर जाए लेकिन अब सामने आ रहा है कि इस वायरस की सूक्ष्म बूंदे हवा में तैरने लगी हैं. अगर कोई व्यक्ति ऐसी किसी चीज को छूकर अपने नाक, आंख और मुंह पर लगाता है जिस पर यह वायरस लगा हो तो भी व्यक्ति इस वायरस की चपेट में आ सकता है.
यह भी पढ़ेंः लगे रहो फिर केजरीवाल, दिल्ली चुनाव में मुफ्त सौगातों का 'आप' को लाभ
इस खुलासे के बाद चीन में अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोगों को साफ कह दिया है कि वह एक जगह पर इकट्ठा न हों. हवा से बचने के लिए घर के खिड़की दरवाजे बंद रखें. घर में साफ सफाई का ध्यान रखें. दरवाजों के हैंडल, खाने के टेबल आदि की सफाई रखें.
Source : News Nation Bureau