चीनी स्मार्टफोन के बाद अब एक एप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। यूसी ब्राउज़र पर भारतीय डाटा लीक करने का आरोप है। हैदराबाद की एक सरकारी लैब इस मामले की जांच कर रही है। चीनी कंपनी अलीबाबा की स्वामित्व वाली यूसी ब्राउज़र कंपनी पर डाटा चुराने का आरोप है।
सूत्रों के मुताबिक ब्राउज़र पर यूजर्स के नंबर सहित अन्य दूसरी जानकारियां लीक करने का आरोप है।
लीक किये गए डाटा के साथ यूसी ने भारतीय यूजर्स के आईएमएसआई (अंतरराष्ट्रीय मोबाइल ग्राहक पहचान) और आईएमईआई (अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान) सर्वर को भेजे जा रहे थे।
यूसी ब्राउज़र ने भारतीय मार्किट पर 50 फीसद कब्ज़ा जमाया हुआ है।
और पढ़ें: तीन तलाक पर SC के फैसले का चौतरफा स्वागत, PM ने बताया 'ऐतिहासिक', AIMPLB ने बुलाई बैठक
टोरंटो विश्वविद्यालय ने पहली बार मई 2015 में यूसी ब्राउजर की सुरक्षा पर सवाल उठाए थे। अगर जांच में पाया जाता है कि यूसी ब्राउज़र डाटा लीक कर रहा है तो इस एप के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठाएगी।
आरोप है कि यूसी ब्राउज़र चीनी वर्जन से डाटा लीक करता है। इस मामले से पहले स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनियों पर भी डेटा चोरी करने का आरोप लगाते हुए नोटिस जारी किया जा चुका है।
और पढ़ें: चीन की धमकी, कहा-भारत में अगर हमारे सैनिक घुसे तो मच जाएगी उथल-पुथल
Source : News Nation Bureau