आरबीआई का निर्देश, 25 मार्च से 1 अप्रैल तक सभी बैंक खुले रहेंगे, शनिवार और रविवार को भी होगा काम

बता दें कि महीने की दूसरी और आख़िरी शनिवार को सभी बैंक बंद रहता है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
आरबीआई का निर्देश, 25 मार्च से 1 अप्रैल तक सभी बैंक खुले रहेंगे, शनिवार और रविवार को भी होगा काम

File photo

Advertisment

सभी एजेंसी बैंकों (पीएसयू और प्राइवेट सेक्टर के बैंक) और आरबीआई के चुनिंदा ब्रांच 25 मार्च से 1 अप्रैल तक खुले रहेंगे। इस दौरान इन बैंकों में टैक्स कलेक्शन, सरकारी लेनदेन से संबंधित सभी काम निपटाए जाएंगे।

यानी कि कल (शनिवार) और रविवार को भी सारे बैंक खुले रहेंगे। बता दें कि महीने की दूसरी और आख़िरी शनिवार को सभी बैंक बंद रहता है। वहीं रविवार को सभी बैंको में सार्वजनिक अवकाश रहता है। लेकिन आरबीआई के इस निर्देश के बाद शनिवार और रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे।

हालांकि ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि दोनों दिन केवल सरकारी काम काज ही निपटाया जाएगा या फिर आम लोगों के लिए भी बैंक खुला रहेगा।

ये भी पढ़ें- RBI- नोटबंदी का प्रतिकूल असर ख़त्म, बढ़ सकती है महंगाई

आरबीआई ने बैंकों के खुले रहने के निर्देश अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है। जहां ये लिखा गया है कि वैसे सभी बैंक या शाखा जहां सरकारी लेनदेन या कामकाज का निपटारा होना है वो 25 मार्च से 1 अप्रैल (शनिवार और रविवार को भी) तक खुले रहेंगे।

टैक्स क्लेक्शन और सरकारी कामकाज की ज़रुरत को देखते हुए कई आरबीआई ऑफिस भी खुले रहेंगे।

ये भी पढ़ें- वित्त मंत्री अरुण जेटली बोले, केंद्र सरकार किसानों की कर्ज माफी नहीं करेगा

Source : News Nation Bureau

RBI Agency Banks bank to open
Advertisment
Advertisment
Advertisment