सफर के दौरान अगर हमें अपनी पसंद की सीट मिल जाए तो कहना ही क्या, लेकिन ऐसा किस्मत से ही होता रहा है। अब अगर आपको हवाई जहाज से भारत के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाना है तो अपनी मनपसंद सीट चुन सकते हैं।
सभी घरेलू एयरलाइंस अपनी इनकम बढ़ाने के लिए मनपसंद सीट देकर यात्रियों से अतिरिक्त फीस वसूलने पर विचार कर रही हैं। जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने बताया कि एक निश्चित शुल्क पर यात्रियों को उनकी मनपसंद सीट रिजर्व करके देना एक आम औद्योगिक प्रक्रिया है और विश्व में लगभग सभी एयरलाइंस इसे अपनाती हैं।
और पढ़ें: क्रैश हुए रूस के सैन्य विमान का मलबा ब्लैक सी में मिला, 91 लोग थे सवार, पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रवक्ता ने कहा, 'केबिन में सामने की सात पंक्तियों में ही पहले से एक्स्ट्रा चार्ज देकर सीट बुक कराया जाएगा जबकि शेष 19 पंक्तियों में मुफ्त में सीटों को आरक्षित किया जा सकता है।
यानी अगर ऐसा हो जाता है तो आप अपनी पसंद से खिड़की वाली सीट चुन सकते हैं बस आपको इसके लिए थोड़ी जेब ढीली करनी होगी। हालांकि गोएयर के प्रवक्ता ने कहा कि, 'इस वक्त वह अकेले एयरलाइन है जो 99 रुपये से भी कम की कीमत पर सीट चुनने की पेशकश कर रहें हैं।'
Source : News Nation Bureau