ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की पूरे देशभर में दूसरे दिन भी हड़ताल जारी है। अलग-अलग जिलों में ट्रक यूनियनों ने डीजल की कीमतों और टोल की दरों में कमी किए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल शुरू की है।
इस हड़ताल से मुंबई में खास असर दिखा। इस विरोध प्रदर्शन के कारण मुंबई में यातायात पूरी तरह से प्रभावित है। स्कूल की बसें भी नहीं चल पा रही है जिस वजह से बारिश के मौसम में बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी मुश्किलें हो रही है।
Mumbai: All-India Motor Transport Congress' nationwide indefinite strike continues for the second day. Locals say 'We are facing a lot of problem. It is tough to send children to school on time. It's also raining so streets and stations are waterlogged. We don't even get a taxi.' pic.twitter.com/IleyIN4OeB
— ANI (@ANI) July 21, 2018
बता दें कि इस हड़ताल से यहां के निर्यात कारोबार पर खासा असर पड़ने की उम्मीद है। एक अनुमान के मुताबिक, यहां प्रतिदिन निर्यात कारोबार करीब 53 करोड़ रुपये का है।
यहां से प्रतिदिन निर्यात के लिए करोड़ों का माल ट्रक द्वारा विभिन्य पोर्ट के लिए भेजा जाता है, जिस पर इस हड़ताल के बाद काफी असर पड़ेगा।
और पढ़ें: VIDEO: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट तो ओडिशा में जलभराव में फंसी ट्रेन
यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में किए जा रहे इस देश व्यापी चक्का जाम के दौरान इसके अधीन चलने वाले मुरादाबाद गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के एक पदाधिकारी आशुतोष मिश्र ने बताया कि यह अनिश्चितकालीन हड़ताल है, जब तक उनकी मागों को नहीं मान लिया जाता है, यह हड़ताल जारी रहेगी।
उन्होंने कहा, 'हमारी मांग है की डीजल की कीमत कम होनी चाहिए, राष्ट्रीय स्तर पर सामान मूल्य निर्धारण और डीजल कीमतों में त्रैमासिक संशोधन होना चाहिए। साथ ही भारत टोल बैरियर मुक्त हो। इंश्योरेंस की ऊंची प्रमियम दरों में कमी की के साथ टीडीएस को व्यवसाय से पूरी तरह खत्म किया जाना चाहिए।'
अपनी अन्य मांगों को लेकर उन्होंने कहा कि इसके आलावा रोड पर माल ले जाने के लिए लागू किया गया ई-वेबिल के नियमों में संशोधन भी किया जाए और जब तक मांगे नहीं मानी जातीं, तब तक देशव्यापी चक्का जाम जारी रहेगा।
बहरहाल, इस हड़ताल से यहां के निर्यात कारोबारियों के साथ अन्य कारोबारी व्यापार में होने वाले नुकसान के लिए खासे परेशान दिखाई दे रहे हैं।
और पढ़ें: अलवर: गाय की तस्करी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या, वसुंधरा ने दिया कार्रवाई का आदेश
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau