Advertisment

तीन तलाक विधेयक पास, ऑल इंडिया मुस्‍लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में देगा चुनौती

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्लनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जीलानी का कहना है कि बोर्ड की लीगल कमेटी की जल्‍द ही बैठक बुलाकर बिल की खामियों का अध्ययन किया जाएगा.

author-image
Sunil Mishra
New Update
तीन तलाक विधेयक पास, ऑल इंडिया मुस्‍लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में देगा चुनौती

जफरयाब जीलानी (फाइल फोटो)

Advertisment

तत्‍काल तीन तलाक पर रोक लगाने वाला विधेयक संसद के दोनों सदनों से पास हो गया है. अब राष्‍ट्रपति की मंजूरी मिलते ही यह कानून बन जाएगा. सरकार इसे जहां मुस्‍लिम महिलाओं की आजादी का दिन बता रही है, वहीं मुस्‍लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इसे लोकतंत्र का काला दिन बताया है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्लनल लॉ बोर्ड ने बिल को मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ बताते हुए इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है.

यह भी पढ़ें : इतिहास में पहली बार हाईकोर्ट के सिटिंग जज पर होगा मुकदमा, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने दिया आदेश

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्लनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जीलानी का कहना है कि बिल की खामियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाएगी. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्लनल लॉ बोर्ड की लीगल कमेटी की जल्‍द ही बैठक बुलाकर बिल की खामियों का अध्ययन किया जाएगा. उसके बाद पूरी तैयारी कर सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे. जीलानी ने सबसे ज्यादा एतराज पति को जेल भेजने के प्रावधान पर जताते हुए कहा- इस प्रावधान को किसी भी सूरत में उचित नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में तलाकशुदा पत्नी के बच्चों की परवरिश आखिर कौन करेगा?

उधर, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्लनल लॉ बोर्ड ने ट्वीट कर इसे भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया है. बोर्ड ने टि्वटर पर लिखा है- 'निश्चित रूप से यह भारतीय लोकतंत्र का काला दिन है. मुस्लिम महिलाओं के विरोध के बावजूद मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इसे संसद के दोनों सदनों से पास करवाया. लाखों मुस्लिम महिओं की तरफ से हम इस बिल की निंदा करते हैं.'

यह भी पढ़ें: Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने पीले सूट में किया स्टेज तोड़ डांस, देखें धमाकेदार Video

गौरतलब हो कि राज्यसभा में बिल के पक्ष में 99 और विपक्ष में सिर्फ 84 वोट पड़े. बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने का प्रस्ताव भी गिर गया. प्रस्ताव के पक्ष में 84 जबकि विपक्ष में 100 वोट पड़े. लोकसभा में तीन तलाक को लेकर बिल इसी सत्र में लोकसभा से पारित हो चुका है. अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही यह बिल कानून में तब्दील हो जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • पति को जेल भेजने के प्रावधान पर बोर्ड को सबसे अधिक ऐतराज
  • बोर्ड ने उठाए सवाल, महिला और बच्‍चों की परवरिश कौन करेगा
  • मुस्‍लिम महिलाओं के भारी विरोध के बाद भी बिल पास कराया गया 

Source : News Nation Bureau

congress Samajwadi Party Telugu Desam Party parliament rajya-sabha Trinamool Congress Triple Talaq triple talaq bill Shahabano
Advertisment
Advertisment