देशभर के सभी निजी और सरकारी बैंक 30 और 31 मई को बंद रहेंगे। इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) ने बैंककर्मियों के वेतन में मामूली बढ़ोतरी के खिलाफ दो दिनों की हड़ताल बुलाई है।
इस हड़ताल में बैंक कर्मचारियों की नौ यूनियन हिस्सा ले रहे हैं। दो दिनों तक चलने वाली इस हड़ताल के बीच बैंककर्मी धरने पर बैठेंगे और अपने वेतन में मामूली बढ़ोतरी के खिलाफ आवाज उठाएंगे।
बैंक यूनियंस का कहना है कि पांच मई को आईबीए ने बैंक कर्मियों के वेतन में दो फीसदी की बढ़ोतरी सहित दो प्रस्ताव दिए थे, जिसे सरकार ने खारिज कर दिया।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन एआईबीओसी, एआईबीईए और एनओबीडब्ल्यू सहित नौ संगठनों की एक संस्था है। यह संस्था बैंक कर्मियों के हित के लिए काम करता है।
सरकार द्वारा उनकी मांगें ठुकराए जाने पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर देशभर के 10 लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल कर रहे हैं।
हड़ताल के कारण एटीएम में भी पैसों की किल्लत देखने को मिल सकती है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़न के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau