राम मंदिर की नींव में नहीं रखा जाएगा टाइम कैप्सूल, ट्रस्ट ने खबरों का खंडन किया

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम जन्मभूमि की जमीन के भीतर टाइम कैप्सूल रखने की खबरों का खंड़न किया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Ram Mandir

राम मंदिर की नींव में नहीं रखा जाएगा टाइम कैप्सूल, ट्रस्ट ने कहा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण की शुरुआत 5 अगस्त से होने जा रही है. राममंदिर बनाने में बहुत सारी ऐसी चीजों का प्रयोग होगा, जिससे मंदिर के इतिहास विकास को पता करने में सहजता हो. हालांकि राम मंदिर (Ram Mandir) की जमीन के नीचे 200 फीच गहराई में टाइम कैप्सूल रखे जाने की खबरें फर्जी और मनघड़ंत निकली हैं. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम जन्मभूमि की जमीन के भीतर टाइम कैप्सूल रखने की खबरों का खंड़न किया है.

यह भी पढ़ें: चीन जैसे देशों को भारत में सामान भेजना अब होगा ज्यादा मुश्किल, लागू होगा ये नियम

जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है, '5 अगस्त को राम मंदिर कंस्ट्रक्शन साइट की जमीन के नीचे टाइम कैप्सूल रखे जाने की खबर गलत और मनघड़ंत हैं. मैं सबसे आग्रह करूंगा कि जब राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से कोई अधिकृत वक्तव्य जाए, उसे ही सही माना जाए.' इससे पहले चर्चा थी कि अब जो मंदिर निर्माण होगा, उसमें एक टाइम कैप्सूल बनाकर 2000 फीट नीचे डाला जाएगा. इससे भविष्य में राम मंदिर के संघर्ष के इतिहस के बारे में पता करने में आसानी हो सकेगी.

गौरतलब है कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अयोध्या राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने के बाद मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा. एल एंड टी कंपनी नींव की खुदाई शुरू कर देगी. ट्रस्ट 5 अगस्त को रामंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन की व्यापक तैयारी कर रहा है. अभी आमंत्रण पत्र की सूची तैयार की जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कैसे कार्यक्रम किया जाए, इस पर भी गहन मंथन चल रहा है. घर-घर दीपक, मंदिरों भजन आदि की तैयारियां जोरों पर है.

यह भी पढ़ें: अयोध्याः भूमिपूजन के लिए 200 मेहमानोंं की सूची तैयार, ट्रस्ट की ओर से PMO को भेजी गई लिस्ट

क्या होता है टाइम कैप्सूल

'टाइम कैप्सूल' एक कंटेनर की तरह होता है, जिसे विशिष्ट सामग्री से बनाया जाता है. 'टाइम कैप्सूल' हर तरह के मौसम का सामना करने में सक्षम होता है. उसे जमीन के अंदर काफी गहराई में दफनाया जाता है. काफी गहराई में होने के बावजूद भी हजारों साल तक न तो उसको कोई नुकसान पहुंच पाता है और न ही वह सड़ता-गलता है. इसको दफनाने का मकसद किसी समाज, काल या देश के इतिहास को सुरक्षित रखना होता है. यह एक तरह से भविष्य के लोगों के साथ संवाद की तरह है. इससे भविष्य की पीढ़ी को किसी खास युग, समाज और देश के बारे में जानने में मदद मिलती है.

Ayodhya Ayodhya Ram Mandir time capsule
Advertisment
Advertisment
Advertisment