हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने 14 जनवरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए है। स्कूलों को बंद करने की वजह प्रदेश में बढ़ती सर्दी का प्रकोप है। इसी को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है।
सरकार के इस आदेश के बाद सभी स्कूल अब 15 जनवरी को खुलेंगे।
वहीं उत्तराखंड के नैनीताल में जिलाधिकारी ने सभी स्कूल और आंगनबाड़ी को 10 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है।
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में भी जिलाधिकारी ने आठवीं क्लास तक के सभी स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई स्कूल खुला हुआ मिलता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़ेंः यूपी में धार्मिक स्थलों पर नहीं बजेगा लाउडस्पीकर, हाईकोर्ट के निर्देश के बाद योगी सरकार ने लिया फैसला
Source : News Nation Bureau