Advertisment

नीतीश कुमार बोले, हार के डर से EVM में गड़बड़ी का लगाया जा रहा आरोप

गुजरात चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस सहित कई नेताओं के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हार के डर से कुछ लोग ईवीएम की आलोचना कर रहे हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
नीतीश कुमार बोले, हार के डर से EVM में गड़बड़ी का लगाया जा रहा आरोप
Advertisment

गुजरात चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस सहित कई नेताओं के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हार के डर से कुछ लोग ईवीएम की आलोचना कर रहे हैं।

हार्दिक पटेल ने ट्विटर के जरिए आरोप लगाते हुए कहा था, 'अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा 140 सोफ्टवेर एंजिनियर के हाथों से 5000 EVM मशीन को सोर्स कोर्ड से हैकिंग करने की तैयारी हैं।'

गुजरात में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी इस तरह के आरोप लगाए हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार रात को ट्वीट कर कहा, 'हार के डर से चुनाव में ईवीएम की आलोचना हो रही हैं लेकिन ईवीएम के प्रयोग से चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष हुआ है। अब मतदान के अधिकार से कोई किसी को वंचित नहीं कर सकता।'

गौरतलब है कि गुजरात चुनाव के बाद कांग्रेस के नेताओं सहित कई अन्य नेताओं ने भी ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका जाहिर की है। हालांकि, चुनाव आयोग ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि ईवीएम में कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता।

और पढ़ें: शीतकालीन सत्र: संसद पहुंचते ही पीएम मोदी ने दिखाया विक्टरी साइन

बहरहाल, गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर मतगणना जारी है।

चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की हैकिंग की खबरों को गलत करार दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ए के ज्योति ने कहा है कि ईवीएम के साथ किसी छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है।

और पढ़ें: EVM से छेड़छाड़ संभव नहीं है, आरोप गलत: सीईसी

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar EVM Tampering Gujarat Himachal Assembly Polls
Advertisment
Advertisment