CBI रिश्वतकांड: सरकार की सफाई- CVC के साथ नहीं कर रहे थे सहयोग, CBI ने निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा

केंद्र सरकार ने बुधवार को दावा किया कि छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) का सहयोग नहीं कर रहे थे.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
CBI रिश्वतकांड: सरकार की सफाई- CVC के साथ नहीं कर रहे थे सहयोग, CBI ने निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा

केंद्र सरकार की सफ़ाई (फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्र सरकार ने बुधवार को दावा किया कि छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) का सहयोग नहीं कर रहे थे. उन्हें (वर्मा को) छुट्टी पर भेजने के अपने फैसले का बचाव करते हुए सरकार ने कहा कि एजेंसी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के खिलाफ 'भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों' की वजह से एक 'असाधारण और अभूतपूर्व' स्थिति बन गई थी. सीबीआई में गुटीय विवाद का माहौल अपने चरम पर पहुंच गया है, जिससे इस प्रमुख संस्था की विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा को गहरा आघात पहुंचा जबकि इसके अलावा संगठन में कामकाज का माहौल भी दूषित हुआ है.

एक लंबे बयान में सरकार ने कहा कि सीवीसी को 24 अगस्त 2018 को एक शिकायत मिली थी, जिसमें सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों पर विभिन्न आरोप लगाए गए थे. सीवीसी ने सीवीसी अधिनियम, 2003 की धारा 11 के तहत 11 सितंबर को तीन नोटिस जारी कर सीबीआई निदेशक को आयोग के समक्ष 14 सितंबर को फाइलें और दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा था. इन दस्तावेजों को उपलब्ध कराने के लिए सीबीआई को विभिन्न मौके दिये गए और कई बार स्थगन के बाद सीबीआई ने आयोग को 24 सितंबर को आश्वासन दिया कि वह तीन हफ्तों के अंदर दस्तावेज मुहैया करा देगी.

बयान में कहा गया, 'बार-बार आश्वासन देने और याद दिलाए जाने के बावजूद, सीबीआई निदेशक आयोग को दस्तावेज और फाइल उपलब्ध कराने में विफल रहे. सीवीसी ने कहा कि गंभीर आरोपों से जुड़े मामलों में आयोग द्वारा मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध कराने में सीबीआई निदेशक सहयोग नहीं कर रहे थे.'

सीवीसी ने यह भी पाया कि सीबीआई निदेशक का रवैया जरूरतों/निर्देशों के अनुपालन को लेकर असहयोगजनक था और उन्होंने इरादतन आयोग की कार्यप्रणाली को बाधित करने की कोशिश की.

केंद्र सरकार ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी की छवि को बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी हो गया था. सरकार ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सीवीसी की सिफारिश के बाद केंद्र ने अधिकारियों को हटाने का फैसला किया है.

केंद्र ने कहा कि सीबीआई की ऐतिहासिक छवि रही है और उसकी ईमानदारी को बनाए रखने के लिए ऐसा करना जरूरी हो गया था. सीवीसी की अनुशंसा पर एक एसआईटी पूरे मामले की जांच करेगी. केंद्र ने यह भी साफ किया अगर अधिकारी निर्दोष होंगे तो उनकी वापसी हो जाएगी. बता दें कि केंद्र ने सख्त ऐक्शन लेते हुए सीबीआई चीफ आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया है.

सीबीआई ने निष्पक्ष जांच का दिलाया भरोसा

सीबीआई ने बुधवार को कहा कि राकेश अस्थाना के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित एसआईटी तेजी से निष्पक्ष जांच करेगी. अस्थाना से विशेष निदेशक की सारी जिम्मेदारियां वापस ले ली गई हैं. एजेंसी ने कहा कि अस्थाना के खिलाफ रिश्वत के आरोपों की जांच के लिए विशेष जांच दल में अच्छी साख वाले अधिकारियों को शामिल किया गया है.

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया, 'अस्थाना के खिलाफ रिश्वत मामले की हम तेजी से निष्पक्ष जांच कराने का प्रयास कर रहे हैं.'

प्रवक्ता ने सरकार और केंद्रीय सतर्कता आयोग के बयानों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि सीबीआई के निदेशक पद से हटाए गए आलोक वर्मा भी सीवीसी के साथ सहयोग नहीं कर रहे थे.

और पढ़ें- CBI रिश्वत कांड: विपक्ष ने कहा-सरकार ने सीबीआई की आजादी में ठोंकी आखिरी कील

वर्मा और अस्थाना के बीच जारी संघर्ष के बीच दोनों की 'सभी शक्तियां वापस ले ली गई हैं' जो देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है.

Source : News Nation Bureau

central government india-news cbi सीबीआई केंद्र सरकार Alok Verma CVC आलोक वर्मा सतर्कता आयोग
Advertisment
Advertisment
Advertisment