कई बार अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियां बटोरने वाले राज्यसभा के सदस्य अमर सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो जया बच्चन उनके पति और बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं. और तो और उन्होंने उनके बेटे अभिषेक और बहु एश्वर्या को भी इसमें घसीट लिया है.
क्या है इस वीडियो में
अमर सिंह ने इस वीडियो में कहा, 'महिलाओं के प्रति इस देश में एक अजीब माहोल है. कल राज्यसभा में मेरी पुरानी साथी जो कि अब साथी नहीं हैं, महिलाओं के बारे में बड़ें दर्द के साथ बोल रही थीं. कह रही थीं कि तकनीकि आंदोलन को आप नहीं रोक सकते. पोर्नोग्राफी या दूसरा कोई ऐसा सीन अगर आप टीवी में देखते हैं तो रिमोट आपके हाथ में है. रिमोट दबा दीजिए सब ठीक हो जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि मेरी भी बेटी है.'
इसके बाद जया बच्चन के इस बयान की आलोचना करते हुए अमर सिंह ने कहा, 'आप मां हैं, पत्नी हैं. मां और पत्नी के हाथ में सामाजिक रिमोट होता है. आप अपने पति से क्यों नहीं कहतीं कि जुम्मा चुम्मा दे दे न करें. आप अपने पति से क्यों नहीं कहतीं कि बारिश में भीगती नायिका के साथ आज रपट जइयो तो हमे न भुलइयो न करें. इसके आगे अमर सिंह ने कहा कि आप अपनी पुत्रवधू को क्यों नहीं कहतीं कि ऐ दिल है मुश्किल फिल्म में जो परिदृ्श्य उन्होंने किए हैं वो न करें. आप अपने बेटे अभिषेक को क्यों नहीं कहतीं कि कोई ऐसा सीन ने करे जिसमें यश चोपड़ा की धूम में नायिका लगभग नग्न हो जाती है. उन दृश्यों को देखकर युवाओं के मानस पटल पर क्या अच्छा प्रभाव पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: अगर बच्चा सवाल समझ सकता है तो दी जा सकती है गवाही की अनुमति : न्यायालय
उन्होंने कहा कि, घर की महिला होने के नाते आप सदन में भाषण दे रही हैं. तो अब गूंगी और बहरी रह गई हैं. पहले अपने घर में सुधार कीजिए. समाज में जो ये विकृति है उसमें पूरी सिनेमा जगत की भूमिका है. दिलीप कुमार, बिमल राय ने अपनी आंखों से प्यार दिखा दिया था. उसके लिए रपट जइयो और लिपट जइयो करने की जरूरत नहीं पड़ी थी. इसके बावजूद आप सदन में भाषण देती हैं और हम गधे की तरह सुनते हैं.
यह भी पढ़ें: केन्द्र सरकार की नौकरियों में रिक्त पदों का प्रतिशत छह साल में घटा : सरकार
फेसबुक पर शेयर की गई अमर सिंह की ये वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी वायरल हो रही है. कउच लोग तो अमर सिंह से ये भी कह रहे हैं कि ये नसीहत आपने बच्चन परिवार को तब नहीं दी होगी जब आप उनके करीबी थे.