Advertisment

पेगासस जासूसी मामले पर अमरिंदर हमला, कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा पर शर्मनाक हमला

एनडीए सरकार ने देश के खिलाफ इसका दुरुपयोग करने की क्षमता के साथ विभिन्न वैश्विक एजेंसियों, सरकारों और संगठनों के हाथों में संवेदनशील जानकारी डाल दी.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
captin

कैप्टन अमरिंदर सिंह( Photo Credit : फाइल )

Advertisment

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को शीर्ष राजनीतिक नेताओं, पत्रकारों, व्यापारियों, वैज्ञानिकों, संवैधानिक अधिकारियों और अन्य लोगों के निजी फोन की कथित हैकिंग की निंदा करते हुए इसे केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा न केवल व्यक्तिगत गोपनीयता पर बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी शर्मनाक हमला बताया. जैसे ही कथित पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus) को लेकर रिपोर्ट्स सामने आई हैं, इसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. संसद के भीतर और बाहर इस मुद्दे पर राजनीति गर्माई हुई है. सिंह ने इसे केंद्र सरकार द्वारा भारत की लोकतांत्रिक राजनीति पर चौंकाने वाला हमला करार दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की जासूसी के साथ, जो कि केंद्र सरकार की अनुमति के बिना इजरायली कंपनी द्वारा नहीं की जा सकती थी. एनडीए सरकार ने देश के खिलाफ इसका दुरुपयोग करने की क्षमता के साथ विभिन्न वैश्विक एजेंसियों, सरकारों और संगठनों के हाथों में संवेदनशील जानकारी डाल दी. उन्होंने कहा, यह न केवल व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर बल्कि हमारे देश की सुरक्षा पर भी हमला है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मामले का स्वत: संज्ञान लेने और एनडीए सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया. अमरिंदर सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा, केंद्र सरकार इससे दूर नहीं हो सकती. उन्होंने एक जघन्य पाप किया है और उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी. अमरिंदर सिंह ने कहा, दुनिया के किसी भी हिस्से में किसी भी सरकार ने पहले कभी भी अपने संस्थानों और लोगों की सुरक्षा को इस तरह से दांव पर नहीं लगाया है.

इसके पहले इजरायल के पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए फोन टैपिंग की खबर आने के बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है. इस पूरे मामले को लेकर सोमवार को कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर रही. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने सोमवार को कहा कि सरकार ने देशद्रोह किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी समेत पत्रकारो की जासूसी कराई गयी है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार लोकतंत्र के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि इजरायल के पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए जज, नेताओं आदि की जासूसी करा रहे है.

रणदीप सिंह सूरजेवाला ने कहा कि सरकार ने जासूसी करा कर देशद्रोह किया है. इजरायल के पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए जज, नेताओं आदि की जासूसी कराई जा रही है जो संविधान के मौलिक अधिकारों पर हमला है. उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर फोन को हैक कर लेता है. इस सॉफ्टवेयर के जरिये कैमरा भी हैक किया जा सकता है और फ़ोन भी सुना जा सकता है. 

Source : News Nation Bureau

national security अमरिंदर सिंह पेगासस जासूसी केस Amrinder Singh Pegasas Snoop Case Shameless Attack राष्ट्रीय सुरक्षा पर हमला
Advertisment
Advertisment
Advertisment