अमरनाथ यात्रा शुक्रवार को जम्मू से कश्मीर घाटी तक के लिए रद्द कर दी गई। हालांकि बालटाल और पहलगाम से यात्रा जारी रहेगी। पुलिस ने कहा, 'भगवती नगर यात्री निवास से किसी तीर्थयात्री को घाटी की ओर जाने की अनुमति नहीं है।'
28 जून को शुरू हुई इस यात्रा के बाद अब तक 2.80 से अधिक तीर्थयात्री बफार्नी बाबा के दर्शन कर चुके हैं।
बालटाल में भूस्खलन में चार तीर्थयात्रियों की मौत को छोड़कर अब तक यह तीर्थयात्रा सुचारू ढंग से जारी है। यह तीर्थयात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी।
आपको बता दें कि मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के दृष्टिगत जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था। भारत के 72 वे स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के मद्देजर जम्मू से अमरनाथ यात्रा को रोकने का फैसला किया था। यह यात्रा तीन दिन तक रोक गई थी।
और पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस से पहले हाई अलर्ट पर जम्मू-कश्मीर, तीन दिनों तक रोकी गई अमरनाथ यात्रा
सुरक्षा के लिहाज से सोमवार को तीर्थयात्रियों को जम्मू से कश्मीर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी।
इनपुट-आईएएनएस
Source : News Nation Bureau