अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताते हुए कहा है कि भारत आतंकवादियों के ऐसे कायराना कारनामों के आगे कभी नहीं झुकेगा।
राहुल गांधी ने साथ ही इस हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना की है और कहा है कि उन्हें सुरक्षा में हुई इस चूक की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और ऐसा फिर नहीं होने देना चाहिए।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'यह बहुत बुरा और स्वीकार नहीं करने योग्य सूरक्षा में चूक है। पीएम को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और ऐसा फिर नहीं होने देना चाहिए।'
इससे पहले राहुल गांधी ने आतंकी हमले पर दुख जताते हुए कहा, 'मैं उन परिवारों के दर्द के साथ हूं जिन्होंने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में अपने लोगों को खो दिया।'
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले पर जताया दुख, सोनिया ने बताया- मानवता पर प्रहार
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी हमले पर दुख जताते हुए इसे मानवता पर प्रहार बताया है। बता दें कि सोमवार शाम जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के बटेंगू में सोमवार शाम आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों और उनकी सुरक्षा में लगे पुलिस दल पर हमला कर दिया।
बालटाल से मीरबाजार जा रही बस पर हुए हमले में कम से कम 7 लोगों क मौत हो गई है और करीब 15 लोग घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रियों पर कब और कैसे हुआ हमला, कहां हुई चूक, 10 प्वाइंट में जानिए
Source : News Nation Bureau