अमरनाथ यात्रियों के बस पर आतंकी हमले में अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को एक और श्रद्धालु ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
10 जुलाई को हुए इस हमले के बारे में पुलिस अधिकारी ने कहा कि ललिता बेन को श्रीनगर के सौरा में शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एसकेआईएमएस) में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने रविवार को अंतिम सांस ली।
आतंकवादियों ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनंतनाग जिले में तीर्थयात्रियों के बस पर हमला कर दिया था। बस गुजरात से आई थी। इस हमले में घायलों की संख्या 18 रह गई है।
बस के साथ कोई सुरक्षा काफिला नहीं था और न ही इसका पंजीकरण श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के साथ था, जो इस सालाना तीर्थयात्रा का संचालन करती है।
पुलिस ने इस हमले के लिए लश्कर-ए-तैयबा को जिम्मेदार बताया है।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा, अमरनाथ हमले पर चीन की चुप्पी से हैरानी
और पढ़ें: महबूबा मुफ्ती बोली, अमरनाथ हमले का मकसद देश में दंगा कराना
Source : IANS