Amarnath Yatra 2024: पूरी कश्मीर घाटी इन दिनों हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रही है. अमरनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालु अपने आराध्य बाबा बर्फानी के दर्शन पाने को आतुर हैं और शिव की धुन में मग्न हर बाधा और मुश्किलों को लांघते हुए आगे बढ़े जा रहे हैं. इस क्रम में आज यानी शनिवार को 4603 श्रद्धालुओं का पहला जत्था शाम को कश्मीर में बेस कैंप पहलगांव और बालटाल पहुंच गया है. इसके साथ ही हिमलिंग के पहले दर्शन के साथ ही 52 दिन की यात्रा शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि आज सुबह जम्मू से श्रद्धालुओं के पहले जत्थे में उत्साह अपने चरम पर था. हर-हर महादेव और भारत माता की जय के नारे लगा रहे श्रद्धालुओं के उत्साह और जोश को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों पूरा भारत जम्मू में ही उमड़ आया हो.
आपको बता दें कि 29 जून से 19 अगस्त तक चलने वाली है. 52 दिन होने वाली इस यात्रा में अब तक 3.5 लाख लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. कल यानी 26 जून को जम्मू की पांच जगहों पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत भी की जा रही है. कश्मीर में दोनों रूट बालटाल और पहलगाम रूट को साफ कर दिया गया है. 38 माउंटेन रेस्क्यू टीम को तैनात किया गया है. सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं.
इससे पहले कल यानी शुक्रवार को जम्मू के भगवती नगर स्थित निवास पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पूजा-अर्चना के बाद जत्थे को हरी झंडी दिखाकर जम्मू से रवाना किया. इस तरह से बाबा बर्फानी के दर्शनों के अभिलाषी सभी शिवभक्त थ्री लेयर सिक्टोरिटी के बीच कश्मीर में बेस कैंप पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुए थे. अमरनाथ यात्रा के दौरान मौसम की बात करें तो आईएमडी ने 28 जून से 10 जुलाई तक बारिश की उम्मीद जताई है. पूरी संभावना है कि इस हफ्ते अमरनाथ यात्रा के दौरान बारिश जारी रहेगी.
Source : News Nation Bureau