जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अमरनाथ यात्रा पर दिया विवादित बयान

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अमरनाथ यात्रा पर विवादित बयान दिया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अमरनाथ यात्रा पर दिया विवादित बयान

अमरनाथ यात्रा पर महबूबा के बिगड़े बोल

Advertisment

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने अमरनाथ यात्रा को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'अमरनाथ यात्रा सालों से होती आ रही है लेकिन दुर्भाग्य से इस साल जो व्यवस्था की गई है वो कश्मीरियों के खिलाफ हैं. ऐसे व्यवस्था की वजह से स्थानीय लोगों अपनी दैनिक जीवन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मैं राज्यपाल से इस मामले पर हस्तक्षेप करने की अनुरोध करती हूं.'

वहींं इस दौरान महबूबा का हुर्रियत नेताओं के लिए उमड़ा प्रेम भी दिखा. उन्होंने कहा,  'हुर्रियत (Hurriyat) के उदारवादी गुट की ओर से कहा जा रहा है कि वे बातचीत के लिए तैयार हैं. अगर हुर्रियत(Hurriyat) आज बात करने को तैयार है तो केंद्र सरकार ( Central government) को इस अवसर का उपयोग करना चाहिए और हुर्रियत (Hurriyat) के साथ बातचीत करने के लिए पहल करनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा पर जाने की रखते हैं इच्‍छा तो ये खबर आपके लिए ही है

बता दें कि इस साल एक जुलाई से यात्रा शुरू होने के बाद से कम से कम 81,630 श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं, जबकि रविवार को 4,773 यात्रियों का एक और जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ. भगवती नगर यात्री निवास से श्रद्धालु दो सुरक्षा काफिले में रवाना हुए. पवित्र गुफा मंदिर कश्मीर के हिमालय में समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित है. वहीं यात्रा करते समय अब तक दो तीर्थयात्रियों की प्राकृतिक कारणों से मौत हो चुकी हैं.

Jammu and Kashmir amarnath Mehbooba Mufti kashmiris Amarnath Yatra 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment