अमरनाथ यात्रियों पर आंतकी हमले को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इस याचिका में केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार को पार्टी बनाया गया है। यह याचिका आवाज़-ए-हिंदुस्तान और ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष और श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने दाखिल की है।
याचिका में अपील की गई है कि अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा का जिम्मा और तमाम इंतजाम श्राइन बोर्ड से वापिस लेकर खुद केंद्र सरकार को अपने हाथ में ले ले जाने चाहिए।
इससे पहले बीते सोमवार 10 जुलाई को अमरनाथ यात्रा पर जा निकली बस आतंकी हमले का शिकार हो गई थी। बस को घेर आतंकियों ने गोलियां बरसाईं थी। इस हमले में 7 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना की देश-विदेश में कड़ी निंदा की थी।
मनोरंजन: प्रियंका चोपड़ा ने 'बेवॉच' के बाद इस हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू की
खेल से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau