भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ. इगोर पोलिखा ( Dr Igor Polikha, Ambassador of Ukraine to India ) ने यूक्रेन के खार्किव में गोलाबारी में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत पर मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। पहले सैन्य स्थलों पर गोलाबारी बमबारी की जा रही थी लेकिन अब नागरिक क्षेत्रों में भी हो रही है. डॉ. इगोर पोलिखा ने कहा कि रूस को यूक्रेन में घुसपैठ करते 6 दिन हो गए हैं। हमारी सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक को रोकने में सफल रही है। दुर्भाग्य से इस युद्ध में रूस-यूक्रेन सैनिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में नागरिकों को भी जान गंवानी पड़ रही है.
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यूक्रेन दूतावास से बाहर लोगों ने मोमबत्ती जलाकर रूस यूक्रेन युद्ध में जान गवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत में यूक्रेन के राजदूत भी इस दौरान मौजूद रहे। इस बीच स्लोवाकिया के लिए रवाना होने से पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि स्लोवाकिया के लिए निकल रहे हैं, वहां जो ऑपरेशन होगा उसका समन्वय करेंगे और PM मोदी का संदेश वहां के प्रधानमंत्री को सौंपेंगे। वहां की सरकार के सहयोग के बिना ये ऑपरेशन मुश्किल होगा।हमारे राजदूत लगातार काम कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau