भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती (Ambedkar Jayanti 2022) पूरे देश में मनाई जा रही है. उन्हें राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता भी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), बीएसपी मुखिया मायावती (BSP Chief Mayawati), महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जैसे दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि आज बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती है. उन्हें भारत के संविधान के निर्माता के तौर पर जाना जाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी.
Tributes to Dr. Babasaheb Ambedkar on his Jayanti. He has made indelible contributions to India’s progress. This is a day to reiterate our commitment to fulfil his dreams for our nation. pic.twitter.com/mLTgmJ8tNi
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2022
राष्ट्रपति कोविंद ने अम्बेडकर जयंती की दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अम्बेडकर जयंती पर बाबासाहब भीम राव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर संसद भवन परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर संसद भवन परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। pic.twitter.com/HZ1MFaMqff
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 14, 2022
मायावती ने श्रद्धांजलि देने के साथ विरोधियों पर बोला हमला
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने लखनऊ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Lucknow, UP | BSP chief Mayawati offers tribute to Dr Bhim Rao Ambedkar on the occasion of #AmbedkarJayanti2022 pic.twitter.com/8yQS6SRYov
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 14, 2022
बीएसपी प्रमुख मायावती ने इस दौरान विपक्षियों पर हमला भी बोला. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'संविधान शिल्पी परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके अनुयाइयों की ओर से उन्हें शत्-शत् नमन व हार्दिक श्रद्धा-सुमन. करोड़ों कमजोर व उपेक्षित वर्गों तथा मेहनतकश समाज आदि के हित व कल्याण के प्रति उनके महान व ऐतिहासिक योगदान के लिए देश हमेशा ऋणी व कृतज्ञ. जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त विरोधी पार्टियों व इनकी सरकारें बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के संघर्षों व संदेशों की कितनी ही अवहेलना करके उनके अनुयाइयों पर शोषण, अन्याय-अत्याचार व द्वेष आदि जारी रखें, किन्तु उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान का बीएसपी मूवमेन्ट रुकने व झुकने वाला नहीं है. जातिवादी सरकारें उपेक्षित वर्ग के नेताओं को अपने समाज का भला करने की छूट नहीं देती हैं। यदि कोई कुछ करने का प्रयास करता है तो उसको दूध की मक्खी की तरह निकाल-बाहर कर दिया जाता है, जैसा कि अब तक यहां होता रहा है. इसीलिए इन वर्गों की हालत अभी तक मजबूर व लाचार, यह अति-दुःखद.
2. जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त विरोधी पार्टियों व इनकी सरकारें बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के संघर्षों व संदेशों की कितनी ही अवहेलना करके उनके अनुयाइयों पर शोषण, अन्याय-अत्याचार व द्वेष आदि जारी रखें, किन्तु उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान का बीएसपी मूवमेन्ट रुकने व झुकने वाला नहीं है।
— Mayawati (@Mayawati) April 14, 2022
मुंबई में उद्धव ठाकरे ने दी श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें मुंबई के दादर में श्रद्धांजलि दी.
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray along with his son and state cabinet minister Aaditya Thackeray pays floral tribute to Dr BR Ambedkar on the occasion of #AmbedkarJayanti2022 at Dadar, Mumbai
(Source: BMC) pic.twitter.com/GkTb7Jn0GW
— ANI (@ANI) April 14, 2022
Maharashtra | A 131 kg cake was cut on the eve of the 131st birth anniversary of Dr. B.R. Ambedkar at Bhoiwada, Mumbai, in the presence of cabinet minister Varsha Eknath Gaikwad (13.04) pic.twitter.com/eMYObzcfW4
— ANI (@ANI) April 14, 2022
HIGHLIGHTS
- बाबा साहेब भीमराम अंबेडकर की 131वीं जयंती
- राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने बाबा साहेब को किया नमन
- मायावती ने राजनीतिक दलों पर साधा निशाना
Source : News Nation Bureau