कोरोना पीड़ितों के मामले में भी अमेरिका बना नंबर-1, चीन को छोड़ा पीछे

विश्व भर में कोरोना की मरीजों की संख्या पांच लाख को पार कर चुकी है. 24 हजार से अधिक लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. पहले चीन में ही कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित लोग थे लेकिन अब अमेरिका ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
coronavirus

कोरोना पीड़ितों के मामले में भी अमेरिका बना नंबर-1, चीन को छोड़ा पीछे( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना के कहर से पूरी दुनिया कराह रही है. दुनिया के 200 से अधिक देश इसकी चपेट में आ चुके हैं. लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. विश्व भर में कोरोना की मरीजों की संख्या पांच लाख को पार कर चुकी है. 24 हजार से अधिक लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. पहले चीन में ही कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित लोग थे लेकिन अब अमेरिका ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. यही हाल रहा तो इटली थी चीन को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर आ जाएगा.

यह भी पढ़ेंः कोरोना से चीन ने किया 3268 मौत का दावा, हकीकत में क्या 1 करोड़ 50 लाख मरे? जानें क्यों

चीन ने लिया सबक, जंगली जानवर-कीड़े-मकौड़े खाने पर लगेगा बैन
दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस (Corona Virus) से सबक लेते हुए अब बीजिंग ने जंगली जानवरों और कीड़े-मकोड़ों के शिकार और खाने पर रोक लगाने की तैयारी की है. इसके लिए बीजिंग प्रशासन ने कई नियम-कायदों का ड्राफ्ट तैयार किया है. भले ही अभी कोरोना वायरस के सोर्स का आधिकारिक तौर पर पता नहीं चला है मगर बीजिंग प्रशासन को आशंका है कि जंगली जानवरों (Wild Animals) से यह घातक वायरस फैला. ऐसे में बीजिंग प्रशासन ने एक कड़ा ड्राफ्ट तैयार किया है. जंगली जानवरों वाले क्षेत्रों मे वन्यजीव रोग निगरानी स्टेशन भी स्थापित किए जाने की तैयारी है.

विश्व का आंकड़ा
केस - 532224
मौत - 24087
ठीक हुए मरीज - 124326
एक्टिव केस - 383811

देश कुल संख्या कुल मौत ठीक हुए मरीज एक्टिव केस
अमेरिका 85594 1300 1868 82426
चीन 81340 3292 74588 3460
इटली 80589 8215 10361 62013
स्पेन 57786 4365 7015 46406
जर्मनी 43938 267 5673 37998
ईरान 29406 2234 10457 16715
फ्रांस 29155 1696 4948 22511
स्विटजरलैंड 11811 192 131 11488
यूके 11658 578 135 10945
साउथ कोरिया 9332 139 4528 4665
भारत 727 20 45 626

Source : News State

corona-virus Corona India corona china death corona virus in america
Advertisment
Advertisment
Advertisment