महात्मा गांधी की हत्या की नए सिरे से जांच की जाए या नहीं इस मामले में एमिकस क्यूरी ने सुप्रीम कोर्ट के सामने रिपोर्ट पेश कर दी है। एमिकस क्यूरी ने सु्प्रीम कोर्ट में कहा कि इस मामले की दोबारा जांच नहीं होनी चाहिए।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अमरेंद्र शरण को सलाहकार यानी एमिकस क्यूरी नियुक्त किया गया था।
7 अक्टूबर 2017 को सुप्रीम कोर्ट में एसए बोबडे और जस्टिस एल नागेश्वर राव की बेंच ने शरण को एमिकस क्यूरी नियुक्त करते हुए उन्हें निर्देश दिया था कि वह महात्मा गांधी के हत्याकांड से जुड़े दस्तावेजों की जांच करें।
और पढ़ें: बहरीन से राहुल का मोदी पर अटैक, कहा-देश में रोजगार के बदलेे फैलाई जा रही नफरत
सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश 'अभिनव भारत' के पंकज फडनीस की याचिका पर दिया था। दरअसल पंकज की याचिका में दावा किया गया था कि महात्मा गांधी की हत्या एक रहस्यमय शख्स ने की थी।
पंकज ने अपील की थी कि रहस्यमय शख्स ने 'चौथी गोली' चलाई थी जिसे कभी पकड़ा नहीं गया। इसी मामले में शरण ने अपनी अंतिम रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी है।
और पढ़ें: सिनेमाघरों में राष्ट्रगान को अनिवार्य किए जाने के खिलाफ SC में केंद्र का हलफनामा
Source : News Nation Bureau