देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलों में हर रोज के स्तर पर रिकॉर्ड वृद्धि के साथ ही कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर भी गति पकड़े हुए हैं. बीते 24 घंटों में 5,242 मामलों के साथ कोरोना वायरस (Corona Virus) से ग्रस्त लोगों का आंकड़ा 96,169 पर पहुंच गया है. इस कड़ी में संक्रमित मरीजों की ठीक होने की दर (Recovery Rate) भी एक दिन में 2,715 के साथ 36,824 पहुंच चुकी है. इसके उलट कल से आज तक 2,370 सक्रिय मामलों के साथ कुल सक्रिय पीड़ितों की संख्या 56,316 जा पहुंची है. अगर ठीक हुए मरीजों की फीसदी में बात करें तो रविवार को यह दर 37.50 फीसदी थी, जो सोमवार को बढ़त के साथ 38.29 फीसदी हो गई है.
यह भी पढ़ेंः रिलायंस इंडस्ट्रीज का राइट इश्यू लेने के लिए शेयरधारक किस्तों में कर सकेंगे भुगतान
रिकवरी रेट 38.29 पहुंचा
इस लिहाज से कह सकते हैं कि देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखकर भले ही लग रहा हो कि कोविड-19 संक्रमण ने भारत में अब खतरनाक रूप ले लिया है लेकिन ऐसा है नहीं. दरअसल दुनियाभर से जो आंकड़े पेश किए जा रहे हैं वह कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के हैं. भारत में भी जब से कोरोना का कहर शुरू हुआ तब से अब तक 96,169 कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. यहां पर देखने वाली बात ये है कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों में से 36,824 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस लिहाज से देश में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 56,316 ही है. राहत की बात ये है कि भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 38.29 प्रतिशत हो गया है.
यह भी पढ़ेंः दाऊद के सहयोगी टाइगर हनीफ के प्रत्यर्पण का अनुरोध ब्रिटेन ने खारिज किया
दोगुने होने के समय में अंतर आया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को बताया कि पिछले तीन दिन में भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले दोगुने होने का समय 13.6 दिन हो गया है जबकि पिछले 14 दिन में यह दर 11.5 दिन थी. देश में रविवार को कोरोना के सबसे अधिक 5000 मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना डेथ रेट गिरकर 3.1 प्रतिशत हो गया है. इसी तरह कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ्य होने की दर में भी सुधार देखा जा रहा है. पिछले एक सप्ताह में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में 7 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है. हर्षवर्धन ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के सुधार होने की दर 37.5 प्रतिशत हो गई है.
यह भी पढ़ेंः अलविदा और ईद के दिन घर पर ही इबादत करें, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की एडवाइजरी
राज्यों में महाराष्ट्र सर्वाधिक पीड़ित
कोरोना से सबसे प्रभावित राज्यों में से एक महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 33,053 हो चुकी है. इनमें से 7,688 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि राज्य में एक्टिव केस 24,167 बताए जा रहे हैं. इसी तरह गुजरात में कुल मरीजों की संख्या 11,379 है जबकि एक्टिव केस 6,221 है. गुजरात में अब तक 4,499 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10,054 हो चुकी है जबकि 4,485 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. दिल्ली में एक्टिव केस 5,409 हैं.
- HIGHLIGHTS
- कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 38.29 फीसदी पहुंची.
- बीते 24 घंटों में 2,715 मरीज ठीक होकर घर लौटे, तो मरे इससे कम.
- दुनिया में मरीजों के ठीक होने की फीसद दर भारत में सबसे ज्यादा.