Advertisment

यूज़र्स के डेटा की सुरक्षा के लिये फेसबुक कर रहा नीतियों में बदलाव

राजनीतिक उद्देश्यों के लिए फेसबुक यूजर्स के कथित डेटा लीक मामले में पूरी दुनिया में मचे कोलाहल के बाद फेसबुक ने सरक्षा के कदम उठाए हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
यूज़र्स के डेटा की सुरक्षा के लिये फेसबुक कर रहा नीतियों में बदलाव
Advertisment

राजनीतिक उद्देश्यों के लिए फेसबुक यूजर्स के कथित डेटा लीक मामले में पूरी दुनिया में मचे कोहराम के बाद फेसबुक ने सरक्षा के कदम उठाए हैं। सोशल साइट ने थर्ड पार्टी एप के लिये युसेज पॉलिसी नियमों में बदलाव किया है ताकि उपयोग करने वाले की जानकारी उन्हें कम मिले।

पूरी दुनिया में फेसबुक के 2 बिलियन यूज़र्स हैं जिसमें से 200 मिलियन भारत से हैं। कैंब्रिज एनालिटिका के डेटा चुराने के खुलासे के बाद से फेसबुक आलोचना का शिकार हो रहा है।

बुधवार को फेसबुक के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग ने गलती मानते हुए कहा कि वो अमेरिकी कांग्रेस के सामने जाकर सवालों का जवाब देंने में खुशी होगी। इधर इस खुलासे के बाद भारत ने भी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

फेसबुक ने एक ब्लॉगस्पॉट में कहा, '... हमने हमारे प्लेटफॉर्म के गलत इस्तेमाल और लोगों के डेटा का गलत उपयोग देखा है... और हम जानते हैं कि हमें ज्यादा करने की ज़रूरत है। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम फेसबुक यूज़र्स की निजता की सुरक्षा करें।'

और पढ़ें: फेसबुक डेटा लीक : राहुल के ट्वीट पर BJP का डबल अटैक

डेटा घोटाला की खबर तब आई जब एक खुलासे में पता चला कि कैंब्रिज एनालिटिका जिसने ट्रंप के साथ चुनावों में काम किया उसने 50 मिलियन फेसबुक यूज़र्स के डेटा बिना उनकी जानकारी के लिये। संभवतः फेसबुक के डेटा डिलीट करने के निर्देश के बाद भी कंपनी ने डेटा को अपने पास रखा।

राजनीतिक उद्देश्यों के लिए फेसबुक उपभोक्ताओं के कथित डेटा लीक की खबरों की रिपोर्ट सामने आने के बाद फेसबुक कड़ी प्रतिक्रिया का सामना कर रहा है।

और पढ़ें: पत्रकार हत्याकांड: तेज प्रताप को CBI की क्लीन चिट, SC ने बंद किया केस

Source : News Nation Bureau

BJP rahul gandhi mark zuckerberg Facebook Data Leak Cambridge Analytica
Advertisment
Advertisment