Advertisment

चीन नहीं बाज आ रहा धोखेबाजी से, लद्दाख में तैनात किया एयर डिफेंस सिस्टम

ये मिसाइलें सीमा के नजदीक उड़ान भर रहे भारतीय लड़ाकू विमानों, हेलिकॉप्टरों और ड्रोन्स के लिए खतरा बन सकती हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
HQ 9 Air Defence System

शांति वार्ता के बीच ड्रैगन चल रहा है कुटिल चालें.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बीते एक साल में लद्दाख (Ladakh) हिंसक संघर्ष के बाद जारी तनाव को खत्म करने के लिए कई स्तर की सैन्य औऱ कूटनीतिक स्तर की वार्ता के बावजूद भारत और चीन (China) के बीच अभी तक कोई समझौता नहीं हो सका है. पिछले दिनों कमांडर स्तर की हुई बैठक को दोनों पक्षों ने भले ही सकारात्मक बताया, लेकिन वास्तविकता यह है कि चीनी सेना इस इलाके से वापस पीछे जाने को तैयार नहीं है. पूर्वी लद्दाख के गोगरा हाइट्स (Gogra Heights), हॉट स्प्रिंग्स, डेपसांग और डेमचोक में तनाव अब भी बरकरार है. भारत में ड्रैगन के अड़ियल रुख के आगे हथियार डालने वाला नहीं है औऱ शर्तों के साथ अपना पक्ष रख रहा है.

चीन ने तैनात किया है एयर डिफेंस सिस्टम
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने इस इलाके में लंबी दूरी तक मार करने वाली एचक्यू-9 एयर डिफेंस सिस्टम की कई बैटरियों को तैनात किया हुआ है. ये मिसाइलें सीमा के नजदीक उड़ान भर रहे भारतीय लड़ाकू विमानों, हेलिकॉप्टरों और ड्रोन्स के लिए खतरा बन सकती हैं. इस सिस्टम के अलावा चीन ने एचक्यू-22 डिफेंस सिस्टम को भी तैनाती की है.

यह भी पढ़ेंः  IPL 2021 RCBvsRR: आज विराट कोहली और संजू सैमसन की जबरदस्त टक्कर

भारत ने भी चीन को दिया दो-टूक संदेश
चीन के साथ बातचीत में भारत ने भी साफ-साफ बता दिया है कि चीनी फौज के पीछे हटने के बाद ही अब किसी और क्षेत्र में डी-एस्केलेशन पर विचार किया जाएगा. भारतीय सेना भी इस इलाके में भीषण ठंड के बाद अब गर्मियों की तैनाती में लौट आई है. बॉर्डर पर दोनों ही पक्षों के हजारों सैनिक अब भी दिन-रात चौकसी कर रहे हैं. रिपोर्ट तो यहां तक है कि कई इलाकों में भारतीय और चीनी फौज के बीच का अंतर एक किलोमीटर से भी कम है.

200 किमी तक मार करने में सक्षम
चीन का एचक्यू-9 एयर डिफेंस सिस्टम में लगी मिसाइलें 200 किलोमीटर की दूरी तक हवा में किसी भी लक्ष्य को नष्ट कर सकती हैं. चीन अपने इस एयर डिफेंस सिस्टम को अमेरिका के पैट्रियॉट और रूस के एस-300 डिफेंस सिस्टम के बराबर होने का दावा करता है. इसमें एक्टिव रडार होमिंग सरफेस टू एयर मिसाइलें लगी होती हैं. एचक्यू-9 सिस्टम दुश्मन के एरियल टॉरगेट का पता लगाने के लिए एचटी-233 पीसा रडार सिस्टम का उपयोग करता है.

यह भी पढ़ेंः सभी राज्य साथ मिलकर कोरोना से लड़ें, तभी बचेगा भारत, CM केजरीवाल बोले

180 किलो विस्फोटकों से लैस मिसाइल
यह एयर डिफेंस सिस्टम मुख्य रूप से तीन टाइप में आता है. एचक्यू-9 में भी एस-300 सिस्टम के जैसे ही दो स्टेज वाली मिसाइलें लगी हुई हैं. यह मिसाइल 180 किलो के विस्फोटकों से लैस होती है. 6.8 मीटर लंबी इस सिस्टम की मिसाइलें 4.2 मैक की स्पीड से उड़ान भर सकती हैं. ये मिसाइलें ट्यूब के अंदर लगी होती हैं, जिनके टॉरगेट को आंतिम समय पर भी बदला जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • लद्दाख में चीन का एचक्यू-9 एयर डिफेंस सिस्टम तैनात
  • 200 किमी तक हवा में लक्ष्य को नष्ट करने में सक्षम
  • दोनों ही पक्षों के हजारों सैनिक दिन-रात चौकसी में व्यस्त
INDIA चीन भारत china Ladakh Border Tension सीमा विवाद लद्दाख एमक्यू9 रीपर ड्रोन Indo-China border tension एयर डिफेंस सिस्टम Air Defence System Gogra Heights गोगरा हाइट्स HQ 9
Advertisment
Advertisment
Advertisment