भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1495 केस सामने आए हैं, जबकि 422 लोगों ने कोरोना को मात दी है. राज्य में 54 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत होने की भी खबर है. तमिलनाडु में 24 घंटे में 509 केस आए और 3 की जान चली गई. राज्य में 24 घंटे में 42 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. गुजरात की बात करें तो वहां 24 घंटे में 364 केस आए तो 316 लोग दुरुस्त भी हो गए और 29 लोगों की जान चली गई. दिल्ली में 359 केस सामने आए और 346 लोग ठीक हो गए, जबकि 20 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे देश की बात करें तो अब तक 78003 लोगों में कोरोना पॉजीटिव पाया गया, जबकि 26235 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. देश भर में अब तक 2549 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इन सबके बीच कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां पर कोरोना वायरस का एक भी केस नहीं है.
यह भी पढ़ें : MSME के बाद आज किसानों को खुशखबरी दे सकती हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ गोवा, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, पुड्डूचेरी और अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस का अब एक भी केस नहीं है. छत्तीसगढ़ में एक आदमी कोरोना से पीड़ित था, जिसने अब कोरोना वायरस को मात दे दी है और वह दुरुस्त हो चुका है.
पिछले 24 घंटे में सबसे कम केस हिमाचल प्रदेश, झारखंड, लद्दाख और त्रिपुरा में सामने आए. इन राज्यों में एक-एक मरीज ही कोरोना से पीड़ित पाए गए. 24 घंटे में इन राज्यों में किसी की मौत नहीं हुई है, जबकि त्रिपुरा में 14 मरीज ठीक हो चुके हैं. उत्तराखंड में 3 मरीजों में कोरोना पाया गया. और वहां भी कोई मौत नहीं हुई है.
अन्य राज्यों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में राजस्थान में 202 मरीज कोरोना पीड़ित मिले और 4 लोगों की वहां जान चली गई, जबकि 81 लोग दुरुस्त हो गए. मध्य प्रदेश में 187 लोगों में कोरोना पॉजीटिव पाया गया और 7 लोगों की वहां मौत हो गई, जबकि 144 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दे दी. पश्चिम बंगाल में 177 मरीज कोरोना से पीड़ित पाए गए और 9 की मौत हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में 90 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल कर ली.
यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रम्प ने स्कूलों को फिर से खोलने पर दिया जोर, फॉसी पर साधा निशाना
बिहार में 109 मरीज 24 घंटे में सामने आए और 1 की मौत हो गई, जबकि 5 लोग कोरोना से मुक्त हो गए. ओडिशा की बात करें तो वहां 24 घंटे में 101 केस सामने आए और 27 लोग कोरोना से ठीक हो गए. राज्य में इस दौरान एक भी मौत की सूचना नहीं है. जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 65 केस सामने आए और एक की जान चली गई. राज्य में 24 घंटे में 29 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
Source : News Nation Bureau