अमित शाह और राजनाथ सिंह इसलिए दूर रहे किसानों की बैठक से

शुरूआती बैठक किन्ही कारणों से सफल नहीं होती है, तो फिर आगे शीर्ष मंत्रियों के तौर पर अमित शाह और राजनाथ का कमान संभालना ठीक रहेगा.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Amit Shah

सोची-समझी रणनीति के तहत शाह और सिंह नहीं शामिल हुए किसान बैठक में.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

किसान आंदोलन को सुलझाने के लिए मंगलवार को साढ़े तीन बजे विज्ञान भवन में किसान नेताओं के साथ बैठक करने के लिए मोदी सरकार के तीन मंत्री पहुंचे. सरकार की तरफ से बातचीत की कमान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के प्रभारी मंत्री पीयूष गोयल और कॉमर्स मिनिस्ट्री के राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने संभाली. पहले चर्चा थी कि मोदी सरकार के दो सबसे शीर्ष मंत्री गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. आखिर दोनों बड़े मंत्री क्यों इस बैठक में नहीं शामिल हुए? इसके कारणों की तलाश करने पर सरकार और भाजपा संगठन के सूत्रों ने अहम बात बताई.

यह भी पढ़ेंः किसान प्रदर्शन में शाहीन बाग को हवा देने वाले भी पहुंचे, खुफिया अलर्ट

आगे के लिए रास्ता खुला
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर दिन में 11:30 बजे से 2:45 मिनट तक चली कई राउंड की बैठक में किसानों के साथ बातचीत के लिए कई संभावनाओं पर चर्चा हुई. तय हुआ कि एक साथ सरकार के सभी बड़े मंत्रियों को किसानों की बैठक में इन्वॉल्व करना ठीक नहीं होगा. दरअसल किसानों की अपनी मांगों को लेकर जिद देख कर सरकार को समझ में आया कि अगर आज शुरूआती बैठक किन्ही कारणों से सफल नहीं होती है, तो फिर आगे शीर्ष मंत्रियों के तौर पर अमित शाह और राजनाथ का कमान संभालना ठीक रहेगा. सरकार के रणनीतिकारों ने तय किया कि एक साथ सारे हथियार इस्तेमाल करना उचित नहीं है.

यह भी पढ़ेंः  LIVE: गाजियाबाद में यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का हंगामा, चिल्ला बॉर्डर भी बंद

शाह-सिंह होंगे आखिरी दांव
मोदी सरकार अमित शाह और राजनाथ के रूप में अभी आखिरी दांव बचाकर रखना चाहती है. इसलिए किसानों से बातचीत के लिए सिर्फ तीन मंत्री भेजे गए. सरकार और संगठन के सूत्रों का कहना है कि अगर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, पीयूष गोयल और केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश विज्ञान भवन की बैठक में किसानों को समझाने में सफल रहे तो ठीक है, नहीं तो आगे चलकर गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह मोर्चा संभाल सकते हैं. जाहिर है मंगलवार की बैठक से सरकार को किसानों का मूड भांपने में आसानी रही है.

PM Narendra Modi amit shah rajnath-singh farmers अमित शाह राजनाथ सिंह Narendra Singh Tomar नरेंद्र सिंह तोमर किसान बैठक किसान बिल Farm Bill उग्र आंदोलन
Advertisment
Advertisment
Advertisment