प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka gandh vadra) अंबाला में महाभारत का प्रसंग सुनाकर पीएम मोदी पर जुबानी वार किया. प्रियंका गांधी नरेंद्र मोदी की तुलना दुर्योधन से कर दी. जिसपर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रतिक्रिया दिया. पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को 'दुर्योधन' कहा...प्रियंका गांधी जी यह लोकतंत्र है, कोई भी दुर्योधन नहीं बन सकता है सिर्फ इसलिए की आपने कहा. प्रियंका जी देश की जनता 23 मई को तय कर देगी की दुर्योधन कौन है और अर्जुन कौन.'
इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि जनता मोदीजी के साथ-साथ गांधी परिवार को भी जानती है. गांधी परिवार को कई सवालों का जवाब देना है. वे जमानत पर हैं और उन्हें 400 करोड़ रुपये की आय कम दिखाने के लिए आईटी नोटिस दिया गया है.
प्रियंका गांधी ने दिनकर की सुनाई थी कविता
बता दें कि हरियाण में छठे चरण में 10 सीटों पर चुनाव है. इसे लेकर तमाम पार्टियों का चुनाव प्रचार यहां बेहद ही जोरो पर है. आज यहां पर प्रियंका गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता भी पढ़कर सुनाई. प्रियंका ने कहा, जब नाश मनुज पर छाता है,पहले विवेक मर जाता है, हरि ने भीषण हुंकार किया,अपना स्वरूप-विस्तार किया,डगमग-डगमग दिग्गज डोले,भगवान् कुपित होकर बोले-‘जंजीर बढ़ा कर साध मुझे,हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे.
HIGHLIGHTS
- प्रियंका के वार का अमित शाह का पलटवार
- 23 मई को सामने आएगा दुर्योधन कौन
- छठे चरण में हरियाणा में 10 सीटों पर चुनाव