हैदराबाद निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने कई दिग्गज नेताओं को उतारे हैं. हैदराबाद में अब तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रैली कर चुके हैं. अब गृहमंत्री अमित शाह हैदराबाद पहुंचे हैं. सिकंदराबाद में उनका रोड शो शुरू हो गया है. इससे पहले पहले उन्होंने हैदराबाद पहुंच भाग्यलक्ष्मी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की.
रोड शो के बाद अमित शाह मीडिया को भी संबोधित करेंगे. रोड के बाद दोपहर करीब 3 बजे नामपल्ली स्थित बीजेपी के राज्य कार्यालय में 3 बजे डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है.
बीजेपी के लिए क्यों अहम है हैदराबाद
दरअसल ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम देश के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक है. यह नगर निगम चार जिलों को कवर करता है. इनमें हैदराबाद, रंगारेड्डी, मेडचल-मलकजगिरी और संगारेड्डी आते हैं. अगर इन जिलों की विधानसभाओं को भी इसमें शामिल कर लिया जाए तो 24 विधान सभाओं पर इसका असर पड़ता है.
Source : News Nation Bureau