कांग्रेस महाधिवेशन के समापन भाषण में राहुल गांधी ने बिना नाम लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को हत्या का आरोपी बता दिया।
राहुल ने कहा, वे (बीजेपी) ऐसे शख्स को अपना अध्यक्ष स्वीकार कर सकते हैं जिनके ऊपर हत्या का आरोप है लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि इस संगठन में सच्चाई है।
राहुल गांधी यहीं नहीं रुके और कहा, बीजेपी-आरएसएस मिलकर इस देश में नफरत की राजनीति करते हैं, वो समुदायों के बीच गुस्से और हिंसा को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा, बीजेपी बांटने की राजनीति करती है जबकि कांग्रेस लोगों को जोड़ने की राजनीति करते हैं।
पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह को हत्या का आरोपी बताए जाने के राहुल गांधी के आरोप पर पलटवार करते हुए सीतारमण ने कहा कि उन्हें सीबीआई की अदालत इस मामले में बरी कर चुकी है।
सीतारमण ने कहा, 'जबकि सच्चाई यह है कि शाह के खिलाफ साजिशन यह सब किया गया और जो लोग यह आरोप लगा रहे हैं वह नैशनल हेराल्ड मामले में 50 हजार रूपये के बॉन्ड पर जमानत पर बाहर हैं।'
अपने भाषण में राहुल गांधी के बीजेपी को कौरवों की सेना करार दिए जाने पर रक्षा मंत्री निर्माल सीतारमण ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, 'यह कौन तय करेगा कि कौन कौरव हैं और कौन पांडव, क्या यह राहुल गांधी तय करेंगे।'
और पढ़ें: 2019 के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, राहुल ने बताया - कैसे बदलेगी पार्टी
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी ने इशारों में अमित शाह को बताया हत्या का आरोपी
- कांग्रेस महाधिवेशन में राहुल ने कहा, जिसके ऊपर हत्या का आरोप वो बना हुआ है पार्टी अध्यक्ष
Source : News Nation Bureau