2019 के लाकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 'संपर्क फ़ॉर समर्थन' अभियान के तहत सोमवार को योगगुरु रामदेव से मिलाकात कर समर्थन मांगा।
मुलाकात में योगगुरु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व, नीयत और नीतियों की वजह से देश प्रगति की राह पर है। पीएम मोदी ने 100 से भी ज्यादा कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं और माताओं के आंसू पोंछे हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आर्थिक सुधारों के लिए काम किया और संकट के समय देश को रास्ता दिखाया है।
उन्होंने कहा, 'ये बात सब जानते हैं कि चार साल में मोदी जी ने किया काम किया, उज्जवला योजना से महिलाओं को खुशी हुई है।'
रामदेव ने कहा कि पीएम मोदी 18-18 घंटे काम करते हैं और उनके पुरुषार्थ से देश को लाभ मिल रहा है।
इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी रामदेव की तारीफ की और कहा कि बाबा रामदेव तक पहुंचने का मतलब करोड़ों लोगों तक पहुंचना।
और पढ़ें: रोहिंग्याओं को कैंप तक सीमित रखने के लिए राज्यों को निर्देश
उन्होंने कहा कि हम घर-घर जाकर सरकार के काम का हिसाब दे रहे हैं और एक करोड़ घरों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं की तारीफ की और कहा कि कि उज्जवाल योजना से महिलाओं को फायदा हुआ है।
बाबा रामदेव बीजेपी के समर्थक रहे हैं और 2014 में भी उन्होंने मोदी और बीजेपी के लिए वोट देने की अपील की थी।
और पढ़ें: जेडीयू ने जताई उम्मीद, सीटों पर बीजेपी से सम्मानजनक चर्चा होगी
Source : News Nation Bureau